Breaking News

रामनगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही, महाकुंभ में पहले शाही स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाकुंभ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां एक तरफ प्रयागराज में लगे महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है और पूरी दुनियां सनातन के इस महापर्व में उमड़े श्रद्धालुओं की संख्या को देख कर अचंभित है, वहीं वैसा ही नजारा अयोध्या धाम में भी देखने को मिल रहा है. कुंभ में शाही स्नान के बाद उत्तर प्रदेश में अन्य तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की आमद में भारी संख्या में इजाफा हुआ है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ पर्व के दौरान प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की थी. अयोध्या धाम में भी जिला प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई थी. ठीक वैसा ही हुआ है. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शाही स्नान के बाद अयोध्या में 15 जनवरी और आज यानी 16 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला देखने को मिल रहा है.

5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा

अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है. सरयू तट, हनुमानगढ़ी, राम मंदिर, राम पथ पर भारी तादात में श्रद्धालु देखे जा रहे हैं. यही नहीं राम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन 12 सेक्टर में बांटा गया है. जगहजगह यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बैकअप प्लान की भी रूप रेखा तैयार की गई है.

हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए लगी लंबी कतार

15 जनवरी को राम नगरी में पूरे दिन बाहरी तादात में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ. सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए छोटी देवकाली चौराहे के समीप मौर्य मिष्ठान तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई.रामपथ के निवासियों का कहना है कि अपने जीवनकाल में हनुमान गढ़ी में दर्शन हेतु इतनी लंबी कतार उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. वहीं, राम मंदिर में भी पूरे दिन श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा.

एसएसपी ने संभाला मोर्चा

भीड़ में मोर्चा संभालने के लिए जिले के पुलिस कप्तान राज करण नैयर को खुद ग्राउंड पर उतरना पड़ा. राम पथ, लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक-एक घंटे पर इन जगहों पर पैदल मार्च किया तथा व्यवस्थाओं को परखा. इस दौरान पूरे दिन श्रद्धालु नाचते गाते राम नाम का कीर्तन करते हुए सरयू घाट से राम मंदिर और हनुमानगढ़ी तक देखें गए

About Manish Shukla

Check Also

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया, जाने किसे कहा भेजा गया

उत्तर प्रदेश में 31 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *