Breaking News

COVID-19: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित होने के 26 मामलों की पुष्टि हुई, अब तक 132 मामले आ चुके

Covid 19 Cases Maharashtra: महाराष्ट्र में कराए गए एक सर्वेक्षण में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डराने वाले मामले सामने आए हैं. सर्वेक्षण ​के मुताबिक जिन परिवारों को इसमें शामिल किया गया उनमें से 22 प्रतिशत ऐसे थे जिनके एक या एक से अधिक सदस्यों को कोविड, फ्लू या वायरल बुखार के लक्षण पाए गए थे. जबकि 15 प्रतिशत ने बताया कि दो या उससे अधिक सदस्य वायरल जैसे लक्षणों से ग्रस्त हैं. सामुदायिक सोशल मीडिया मंच अपने ने गुरुवार (22 मई) को इस बात का दावा किया है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित होने के 26 मामलों की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकर इस साल अबतक 132 मामले आ चुके हैं.

2025 में कोरोना से अब तक 2 मरीज की मौत 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से संबंधित मौत के 2 मामले सामने आए हैं. कोविड-19 संबंधी ये दोनों मौत मुंबई में हुई हैं. कोविड-19 से जिन दो लोगों की जान गई है, वे पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

मृतकों में से एक को ‘हाइपोकैल्सीमिया’ दौरे के साथ गुर्दे से संबंधित बीमारी थी. जबकि दूसरा व्यक्ति कैंसर का मरीज था. जनवरी से अब तक कुल 6,066 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 106 में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इनमें से 101 मरीज मुंबई से और बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से थे.फिलहाल, 52 मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं, जिनका इलाज 16 अस्पतालों में जारी है

टेस्टिंग की सलाह दें स्वास्थ्य अधिकारी 

महाराष्ट्र में कराए गए एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्वस्थ लोगों, विशेष रूप से अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को परीक्षण कराने की सलाह देनी चाहिए. वे कोविड से जुड़े जोखिमों के प्रति अधिक संवेदनशील हैं.

सामुदायिक सोशल मीडिया मंच ‘लोकल सर्किल्स’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 2024 के पिछले सर्वेक्षणों में उसने पाया कि वायरस से संक्रमण के लक्षण वाले 20 में से केवल एक व्यक्ति ने ही कोविड जांच कराई, जो दर्शाता है कि संक्रमण के आधिकारिक मामले वास्तविक संख्या से बहुत कम हो सकते हैं.

महाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या 100 से कम होने के आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करते समय इन आंकड़ों पर भी संज्ञान लेना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है कि सरकारी आंकड़े बहुत कम बताए गए हों और यदि लक्षण हल्के हैं, तो बीमारी का उपचार मौसमी फ्लू के समान होगा.

सर्वेक्षण में 27 जिलों के 7 हजार लोग शामिल 

सर्वेक्षण रिपोर्ट महाराष्ट्र के 27 जिलों के 7 हजार से अधिक निवासियों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है. इनमें 54 प्रतिशत उत्तरदाता मुंबई और पुणे के थे. प्रतिभागियों में 63 प्रतिशत पुरुष जबकि 37 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं.

About admin

admin

Check Also

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पाकिस्तान को एक्सपोज करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक

क्वाड बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया. यूएन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *