Breaking News

महराजगंज जिले में कोर्ट ने भाजपा के पूर्व नेता को उम्रकैद की सजा सुनाई, भाजपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म, पिता की हत्या और बहन से मारपीट का आरोप में दोषी पाया गया

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में अपना फैसला सुनाया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पूर्व भाजपा नेता पर 17 वर्षीय एक किशोरी के दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या का आरोप था। इसी मामले में कोर्ट ने पूर्व भाजपा नेता को दोषी करार देते हुए सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं, मामले में दोषी को बचाने की कोशिश करने के जुर्म में दो पुलिसकर्मियों को भी चार-चार साल की जेल की सजा सुनाई गई।

दो पुलिसकर्मियों को भी सजा

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि यह सजा विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) विनय कुमार सिंह की अदालत ने कोतवाली क्षेत्र में करीब दो साल पहले हुई घटना की सुनवाई पूरी करने के बाद सोमवार को सुनाई। अदालत ने मुख्य आरोपी मासूम रजा राही (56) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा उस पर दो लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं, सिपाही अदीब अली (29) और गुड्डू शाह (46) को चार-चार वर्ष की कैद और तीन-तीन हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी।

दो साल पुराना मामला

अदालत ने आरोपी को लड़की के पिता की हत्या कर शव छिपाने, नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसकी छोटी बहन के साथ मारपीट कर जानमाल की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का दोषी पाया। यह घटना 28 अगस्त 2023 को सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी, जब संतकबीर नगर जिले के एक गांव की रहने वाली नाबालिग अपने पिता के साथ महराजगंज शहर में पूर्व भाजपा नेता मासूम रजा राही के मकान में किराए पर रहती थी। घटना के बाद ही भाजपा नेतृत्व ने राही को पदमुक्त करते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था। (इनपुट- पीटीआई)

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *