Breaking News

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल और प्रियंका छठ महापर्व के बाद यानी 29-30 अक्टूबर से प्रचार शुरू करेंगे

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने भी बीते दिन अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी रखा है.

सीट बंटवारे को लेकर मचा था घमासान

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जमकर घमासान देखने को मिला था. कई सीटों पर गठबंधन के दलों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतार रखे हैं. हालांकि बाद में बैठक के सब कुछ ठीक दिखाने की भी कोशिश की गई. अभी भी कई सीटों पर महागठबंधन के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

बिहार में चुनाव से पहले ही कांग्रेस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के जरिए कितना डैमेज कंट्रोल कर पाती है.

दो चरणों में होना है बिहार चुनाव

बिहार में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. इसके बाद 14 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. इस चुनाव में सीधा मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *