बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने भी बीते दिन अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी रखा है.
सीट बंटवारे को लेकर मचा था घमासान
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जमकर घमासान देखने को मिला था. कई सीटों पर गठबंधन के दलों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतार रखे हैं. हालांकि बाद में बैठक के सब कुछ ठीक दिखाने की भी कोशिश की गई. अभी भी कई सीटों पर महागठबंधन के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
बिहार में चुनाव से पहले ही कांग्रेस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के जरिए कितना डैमेज कंट्रोल कर पाती है.
दो चरणों में होना है बिहार चुनाव
बिहार में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. इसके बाद 14 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. इस चुनाव में सीधा मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.
RB News World Latest News