Breaking News

कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर यूपी विधानसभा का घेराव करेगी, लखनऊ में सुरक्षा कड़ी कर कांग्रेस हेडक्वार्टर के बाहर कटीले तार लगाए गए

कांग्रेस पार्टी आज योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ यूपी विधानसभा का घेराव करेगी. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसके कारण लखनऊ में धारा 163 लागू कर दी गई है. लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रदेश के नेता और प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यूपी कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स तैनात हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत चार दर्जन कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिया गया है. कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. कांग्रेस पार्टी दफ्तर मार्ग पर डबल लेयर्ड बैरीकेडिंग की गई है. नाकाबंदी मजबूत करने के लिए बैरीकेडिंग के साथ सड़कों पर गड्ढा कर बल्लियां लगाई गई. कांग्रेस दफ्तर के बाहर रात से ही पुलिस तैनात है.

घेराव को लेकर अजय राय ने क्या कहा?

इस घेराव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई भी नहीं रोक पाएगा. वे कांग्रेस और राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ता हैं. वे विधानसभा का घेराव करेंगे. इन्होंने (योगी आदित्यनाथ की सरकार) पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया है. हम उन्हें इसके लिए जवाबदेह ठहराएंगे. हम गांधीवादी हैं और हम उसी तरह सरकार का विरोध करेंगे.

 

कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाए गए कटीले तार

वे हमारे कार्यकर्ताओं के वाहनों को जब्त कर रहे हैं, उन्हें जेल भेज रहे हैं और उनके खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए कटीले तार लगाए गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के लिए कटीले तार लगाए थे और यहां कांग्रेस के लोगों के लिए लगाए गए हैं. ये हत्यारी सरकार है. ये अमानवीय लोग हैं. मैं कहना चाहता हूं कि हम सरकार में आएंगे और ऐसे सभी मामले वापस लेंगे.

 

लखनऊ में धारा 163 लागू, लोगों के इकट्ठा होने पर रोक

कांग्रेस पार्टी के विधानसभा के घेराव करने को लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में बीएनएसएस की धारा-163 का हवाला दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी समेत सभी कांग्रेस के नेताओ को नोटिस भेजा गया. इसमें कहा गया है कि जिले में धारा-163 लागू है, आप से अपेक्षा की जाती है कि धारा 163 बीएनएसएस की शर्तों का पालन करने के साथ साथ कानून व्यवस्था व शांति- व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *