Breaking News

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने साथियों और सहयोगियों के साथ जमकर होली खेली, उलेमा ने नसीहत दी अल्लाह से तौबा करें, जानिए ऐसा क्यों कहा?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जमकर फूलों व रंगों से होली खेली और दिल खोलकर रंग-गुलाल उड़ाया। उनके साथ कई मुस्लिम नेता और मसूद के साथी भी मौजूद थे। इसके बाद ही  कांग्रेस सांसद इमरान मसूद उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। उलेमा ने उनके होली खेलने पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताया और नसीहत दी कि इमरान मसूद अल्लाह से तौबा करें। मसूद ने होली खेलने के बाद दोपहर में अपने घर के पास के मस्जिद में साथियों सहित रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी अदा की।

उलेमा ने दी मसूद को कड़ी नसीहत

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का वीडियो वायरल होने के बाद वे उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। तंजीम अबना ए दारुल उलूम देवबंद के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने कहा कि इस्लाम ने मुसलमानों को मुकम्मल जिंदगी जीने का तरीका सिखाया है। इस्लाम में पड़ोसी के बेहद हक बताए गए हैं, लेकिन इसका हरगिज यह मतलब नहीं कि इस्लाम की तय सीमाओं से बाहर निकला जाए। भाईचारे का संदेश देने के लिए उनका यह तरीका अपनाना गलत है। इस्लाम दूसरों के धार्मिक क्रियाकलापों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है।

उलेमाओं ने जताई कड़ी आपत्ति

जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने कहा कि शरीयत के कुछ दायरे और उसूल हैं, जिन्हें निभाना जरूरी है। मोहम्मद साहब की हदीस है कि जिसने जिस कौम की मुशाबहत की तो वह कयामत के दिन उसी कौम के साथ उठाया जाएगा। भाईचारे के लिए कोई भी ऐसा काम न करें जो इस्लाम के खिलाफ हो। ऐसे लोगों को तौबा करनी चाहिए। इसके साथ ही फतवा आनलाइन के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि इस्लाम दूसरों के धार्मिक क्रियाकलापों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है। दूसरों के धार्मिक आयोजनों का सम्मान और उन्हें मुबारकबाद देकर भी भाईचारे को मजबूत किया

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *