Breaking News

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को बीजेपी की चाल बता कहा कि तहव्वुर का प्रत्यर्पण कोई कूटनीतिक सफलता नहीं जनता के मुद्दों को भटकाने की बीजेपी की एक कोशिश

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तहव्वुर का प्रत्यर्पण कोई कूटनीतिक सफलता नहीं है, यह बीजेपी की एक चाल है, जिससे जनता के मुद्दों को भटकाया जा सके.

कन्हैया कुमार ने शाह के दावे को किया खारिज

कन्हैया ने कहा कि जो सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी छतों पर नमाज अदा करने नहीं देती है, वह इस समुदाय के लोगों का भला करेगी, इस पर कैसे यकीन किया जा सकता है. दरअसल, अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि राणा का प्रत्यर्पण पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है. JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को अनुच्छेद 370 के हटने के बाद उनकी बयानबाजी याद है. हर बीजेपी नेता कह रहा था कि अब बिहार और देश के अन्य हिस्सों के लोग कश्मीर में जमीन खरीद सकेंगे. मुझे एक भी व्यक्ति दिखाइए जो तब से वहां संपत्ति खरीद पाया हो.

तहव्वुर राणा डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है और वह 2008 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. उसे अमेरिका से भारत लाया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने उसे UAPA के तहत गिरफ्तार किया है. भारत लाने के बाद उसे देर रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. बंद कमरे में सुनवाई हुई. रात करीब 2 बजे कोर्ट ने राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया. अब तहव्वुर से 17 साल पुराने मामले में पूछताछ होगी.

कन्हैया कुमार करेंगे CM आवास का घेराव

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे. आज कन्हैया की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का समापन है. कन्हैया की 26 दिनों की यह पदयात्रा आज समाप्त हो रही है. यात्रा के अंतिम दिन वह सीएम हाउस का घेराव करेंगे. कन्हैया के साथ कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी साथ होंगे. बेगूसराय की यात्रा में राहुल गांधी शामिल हुए थे.

About Manish Shukla

Check Also

UP: पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *