Breaking News

यूपी में 403 सीटों पर तैयारी कर रही है कांग्रेस, योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है, जनता से माफी मांगें सीएम योगी – अजय राय

UP News: यूपी से लेकर केंद्र तक की राजनीति में सरकार और विपक्ष के बीच अलग-अलग मुद्दों पर वार पलटवार चल रहा है. वहीं इन दिनों यूपी में सरकार विपक्ष पर हमलावर है तो दूसरी ओर विपक्ष सरकार के बयानबाजी और उसे घेरते हुए दिख रहे हैं. यूपी विधानसभा में अलग-अलग भाषा और बोली का प्रमोशन चल रहा है, ऐसे में उर्दू को लेकर भी बवाल बढ़ रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार मुस्लिम और उर्दू भाषा दोनों के विरोध में है.

इस मामले पर कानपुर पहुंचे यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेकर अपनी बयानबाजी पर जनता से माफी मांगने की बात कह डाली. कानपुर में अलग-अलग कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से मुखातिब होकर सरकार पर जोरदार हमला बोला.

कांग्रेस नेता अजय ने कहा कि सरकार अपनी करनी और नाकामी को छुपाने के लिए अलग अलग मुद्दों को उठाकर अपनी नाकामी छुपा रही है. फिर चाहे, वो उर्दू भाषा का मुद्दा हो या फिर कठमुल्ला जैसे शब्दों से की गई बयानबाजी. वहीं अजय राय ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग विपक्ष पर निशाना साधते हैं कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडिया में पढ़ना चाहते हैं और आम लोगों के बच्चों को साधारण स्कूलों पढ़ने के लिए भेजना चाहते हैं. लेकिन हम बताना चाहते हैं कि बीजेपी और संघ के लोग सबसे ज्यादा अपने बच्चों को मिशनरी और अच्छे स्कूलों में भेजने की कोशिश करते हैं.

योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है- अजय राय

अजय राय ने कहा को बीजेपी वाले खुद हमसे सिफारिश कराते हैं अपने बच्चों के एडमिशन के लिए कि उनके बच्चों को मिशनरी स्कूलों में एडमिशन मिल जाए. बीजेपी और आरएसएस के लोग खुद अपने बच्चों को मिशनरी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, पहले अपनी स्थित देखें फिर तंज करें.  इसी बीच बात करने के दौरान राय ने कहा कि योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है. उर्दू भाषा को लेकर छिड़े बवाल पर कहा कि उर्दू का देश के लोगों से चोली दामन का साथ है ये कभी नहीं छूटेगा.

यूपी में 403 सीटों पर तैयारीय कर रही है कांग्रेस

मिशन 27 को लेकर गठबंधन पर अजय राय ने बताया कि हम 403 सीटों को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. बाकी गठबंधन कितना रहेगा या नहीं रहेगा ये शीर्ष नेतृत्व तय करेगा लेकिन हमारी सभी सीटों पर तैयारियां हैं. वर्तमान समय में यूपी कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग चल रही हैं लेकिन जल्द ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

बीजेपी सरकार जनता से किए वादों को भूलना चाहती है- अजय राय 

अजय राय ने कहा कि सरकार जनता के किए गए तमाम वादों को भूलना चाहती है वो चाहते नहीं है कि जनता इन्हें याद न करे इस लिए कठमुल्ला और उस जैसे बयान देकर अपनी नाकामियों को छुपा रही है. इसके लिए सरकार को कठमुल्ला जैसे बयान पर समाज के सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

 मिशन 27 के लिए बड़ी रणनीति में जुटी कांग्रेस

फिलहाल अजय राय ने सरकार को अपने तंज से घेर लिए लेकिन राय के आक्रामक अंदाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस मिशन 27 के लिए बड़ी रणनीति में है. प्रदेश भर में कांग्रेस  की सभी इकाइयां वर्तमान में भंग है लेकिन नए दायित्व और जिम्मेदारी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस बड़ा बदलाव करने जा रही है. जो शायद कांग्रेस को 27 के लिए मजबूत करेगी और सरकार के लिए बड़ी चुनौती भी साबित हो सकती है.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *