Breaking News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर बड़ा हमला बोल कहा कि हमारे महापुरुषों ने इस देश के लिए आंदोलन किया…देशद्रोही कहेगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने ऐसी सरकार आएगी जो गांधी और नेहरू को देशद्रोही कहेगी, ये बात उन्होंने भी कभी नहीं सोची होगी. रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यहां की मिट्टी में मेरे परिवार का खून मिला हुआ है.

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की भाषा को लेकर भी उन पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और हमारे तमाम महापुरुषों ने इस देश के लिए आंदोलन किया, लड़ाई लड़ी ताकि जनता के अधिकार मजबूत हों. मगर वे सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसी सरकार आएगी जो उन्हीं को देशद्रोही कहेगी साथ ही यह कहेगी कि हमें 400 सीट दो तो हम संविधान बदल देंगे.

यहां की मिट्टी में मेरे परिवार का खून

प्रियंका ने कहा कि ये देश की वो मिट्टी है जिसमें मेरे परिवार का खून मिला हुआ है. ये वो पवित्र मिट्टी है, जिसके लिए आपके पूर्वजों ने जान दी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम सब में लड़ने की हिम्मत है. आज हम लोगों के स्वाभिमान और उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. इसलिए ये लड़ाई हमें मजबूती के साथ लड़नी पड़ेगी. प्रियंका ने कहा कि अमेठी-रायबरेली का कार्यकर्ता हिम्मत नहीं हारता है.

अमेठी-रायबरेली का अलग स्थान

इस देश के इतिहास में अमेठी-रायबरेली का हमेशा से अलग स्थान रहा है. उन्होंने कहा कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में यहां की जनता हमेशा लोकतंत्र के साथ खड़ी रही है और सत्य को जिताया है. प्रियंका ने कहा कि मैं यहां अपने बड़े भाई किशोरी लाल को चुनाव लड़वाने आई हूं. उन्होंने कहा कि मैंने किशोरी लाल शर्मा से ही चुनाव का संचालन सीखा है.

रायबरेली-अमेठी में 20 मई को मतदान

प्रियंका ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आपने बहुत चुनाव लड़ाएं हैं अब आपको चुनाव लड़वाऊंगी और आप जीतेंगे. बता दें कि रायबरेली और अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है. कांग्रेस ने इस बार अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा. बता दें कि प्रियंका के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन है. सुबह 9 बजे अमेठी जनपद के लिए रवाना होंगी.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *