महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव से जुड़े ‘गंभीर मुद्दे’ को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम लोग विस्तृत और व्यापक रूप से चर्चा करके आए हैं। हमारे गंभीर मुद्दे हमने उनके पास रखे हैं। चुनाव समतल जमीन पर होना चाहिए, नहीं तो संविधान पर आघात होता है। हमारे मुद्दों पर तथ्य देना चाहिए चुनाव आयोग को। उन्होंने कहा कि वोटर्स की कमी हुई है, महाराष्ट्र में उसके जो तौर तरीके हैं उसके प्रक्रिया के लिए हमने डेटा मांगा है। वोटर लिस्ट में जो एडिशन हुआ है, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लगभग 47 लाख लोग जुड़े हैं। इसका औचित्य हमने चुनाव आयोग से पूछा है और पूरा प्रमाण और डेटा मांगा है।
