कांग्रेस ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर सोमवार को चिंता जताई है। कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस विषय को कनाडा की सरकार के समक्ष मजबूती से उठाए ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
भारतीय उच्चायोग ने भी जारी किया बयान
खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई। इसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की
मंदिर जाने से कौन रोक रहा है?
कांग्रेस की ओर से कहा गया कि कनाडा से आए वीडियो को पूरा देश देख रहा है। यहां के लोग परेशान हैं कि कनाडा में कैसे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है? बाहर खालिस्तान समर्थक लोग नारेबाजी कर रहे हैं। हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। कनाडा की पुलिस उलटा श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
मजबूती से पक्ष उठाए सरकार
इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि हमारी भारत सरकार से मांग है कि वह इस मामले को कनाडा की सरकार के समक्ष मजबूती से उठाए। सरकार यह सुनिश्चित करे कि आगे ऐसी घटनाएं नहीं हों।
हिंदुओं में गुस्सा
बता दें कि देश के लोगों में कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर गुस्सा है। पीएम मोदी ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हिंदू संगठनों ने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
RB News World Latest News