लखनऊ: सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सीएम धामी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भीषण तबाही मची है और कई लोगों की जान गई है।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, “उत्तराखंड के धराली के खीरगाढ़ में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद, 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, 150 कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं। यूनिट के बेस के बुरी तरह प्रभावित होने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद, टीम अटूट दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है। इस बीच, बचाव कार्यों में अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी जा रही हैं।”
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर SDRF के कमांडर अर्पण यदुवंशी ने कहा, “सूचना मिलते ही SDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंच गईं। लगभग 70-80 लोगों को बचाकर गंगोत्री में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पैरामेडिक्स की एक और टीम और उन्नत बचाव उपकरणों के साथ एक डॉग स्क्वॉड भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगा। कुल 80-85 SDRF कर्मी देर रात या कल सुबह तक घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे। SDRF द्वारा बचाव और तलाशी अभियान युद्धस्तर पर जारी है।”
उत्तरकाशी में भूस्खलन की घटना पर उत्तराखंड सरकार ने ANI को बताया कि सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमों ने 130 लोगों को बचाया है।
इसके अलावा खबर ये भी है कि उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
RB News World Latest News