सोनू निगम की ये नाराजगी जायज है..
ये सही है कि राजनेताओं के पास काफी काम होते हैं.. उनकी व्यस्तताएं ज्यादा रहती हैं.. उनके पास समय कम रहता है..
लेकिन उन्हें ध्यान देना चाहिए कि कला का.. कलाकार का.. संगीत का.. सरस्वती का अपमान न हो. जैसा राजस्थान में हुआ..
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को “राइजिंग राजस्थान” कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था
सीएम भजनलाल शर्मा और दूसरे नेता भी आए थे.. लेकिन शो के बीच में ही उठकर चले गए
सीएम और नेताओं के जाते ही तमाम अन्य अतिथि भी चले गए..
सिंगर सोनू निगम ने वीडियो जारी करके सीएम भजनलाल शर्मा और दूसरे नेताओं के शो के बीच से उठकर जाने पर नाराजगी जताई है
उन्होंने कहा, ये सिंगर और मां सरस्वती का अपमान है.. अगर उन्हें जल्दी ही जाना है तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाना चाहिए..
Rbnews
Tarik Nizami Reporter