Breaking News

सीएम भगवंत मान: ‘BJP की केंद्र सरकार पंजाब के कुल 1.53 करोड़ राशन कार्डों में से 55 लाख गरीब पंजाबियों का मुफ्त राशन बंद करने जा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी…. मैं भाजपा को एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं करने दूंगा’.

पंजाब के गरीबों के लिए केंद्र सरकार की बेरुखी अब खुलकर सामने आ गई है. एक तरफ देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है, दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार अब पंजाब के लाखों गरीबों से उनका हक छीनने पर आमादा है. राज्य के कुल 1.53 करोड़ राशन कार्ड धारकों में से 55 लाख सबसे ज़रूरतमंद परिवारों का मुफ्त राशन बंद करने की तैयारी कर ली गई है. हैरानी की बात यह है कि 23 लाख लोगों का राशन तो जुलाई से ही चुपचाप बंद कर दिया गया, और अब 30 सितंबर के बाद 32 लाख और लोगों को भूखे पेट सोने के लिए मजबूर करने की धमकी दी जा रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनका eKYC अपडेट नहीं हो पाया.

सीएम भगवंत मान का कहना है कि यह वही केंद्र सरकार है जो चुनावों के वक्त गरीबों की सरकार का दावा करती है, लेकिन अब तकनीकी बहाने बनाकर राशन काट रही है. कोई ऑन-ग्राउंड सहायता नहीं, कोई समय नहीं दिया गया, न ही जागरूकता अभियान। ऐसा लगता है जैसे जानबूझकर गरीबों को सज़ा दी जा रही हो.

केंद्र को चिट्ठी लिखकर मांगा 6 महीने का समय

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस क्रूर फैसले के सामने दीवार बनकर खड़े होने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर छह महीने का समय मांगा है, और साथ ही पूरी प्रशासनिक टीम को निर्देश दिया है कि वे घर-घर जाकर खुद हर गरीब का eKYC करवाएं. भगवंत मान ने स्पष्ट कहा है कि जब तक वे मुख्यमंत्री हैं, तब तक बीजेपी सरकार को एक भी गरीब का राशन कार्ड काटने नहीं दिया जाएगा.

‘यह फैसला मानवता के खिलाफ’

मान सरकार यह भी मानती है कि गरीबों का राशन सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि उनका संवैधानिक और नैतिक अधिकार है। केंद्र सरकार का यह कदम न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक न्याय और मानवता के खिलाफ है। तकनीकी खामियों का बहाना बनाकर लाखों लोगों को भूखा रखना, कोई लोकतांत्रिक या कल्याणकारी सरकार नहीं कर सकती। यह संघर्ष सिर्फ राशन कार्ड का नहीं है, यह गरीब की गरिमा, उसके हक और इंसानियत की लड़ाई है। और इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के साथ खड़ी है, मज़बूती से, ज़मीन पर, और बिना किसी डर या दबाव के।

‘गरीबों का मुफ्त राशन बंद करने जा रही केंद्र सरकार’

इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा ‘BJP की केंद्र सरकार पंजाब के कुल 1.53 करोड़ राशन कार्डों में से 55 लाख गरीब पंजाबियों का मुफ्त राशन बंद करने जा रही है. KYC न होने के कारण, जुलाई से 23 लाख गरीब लोगों का राशन बंद हो चुका है और अब 30 सितंबर के बाद 32 लाख और लोगों का राशन बंद करने की धमकी दी गई है’.

इसके आगे सीएम मान ने कहा, ‘मैंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर छह महीने का समय मांगा है. मेरी टीम के सदस्य गरीब परिवारों के लिए eKYC सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाएंगे. मैं पंजाबियों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं भाजपा को एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं करने दूंगा’

About Manish Shukla

Check Also

कांग्रेस: अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉ मनमोहन सिंह फेलोज प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की प्रशंसा की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हम सबने देखा है आज के PM बातें ज्यादा काम कम करते हैं

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉ मनमोहन सिंह फेलोज प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *