Breaking News

CISF Soldier Suicide:-सूरत एयरपोर्ट पर सीआईएसफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

CISF Soldier Suicide:-गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत (Surat) में एयरपोर्ट पर एक सीआईएसफ (CISF) जवान ने शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास आत्महत्या कर ली. जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी.

घटना के बाद जवान को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान का नाम किशन सिंह बताया जा रहा है और वह राजस्थान के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ में कार्यरत कांस्टेबल किशन सिंह एयरपोर्ट के बाथरूम में जाकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर वहां मौजूद अन्य स्टाफ उन्हें खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. घटना के बाद सीआईएसएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक साल से सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थे तैनात
सूरत एयरपोर्ट के इंचार्ज एसीपी नीरव सिंह गोहिल ने बताया कि सीआईएसएफ में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर किशनसिंह कनवर की मौत हो गई है. 2015 में उन्होंने एएसआई सीआईएसएफ ज्वाइन किया था. 2022 में उनका प्रमोशन हुआ था, जिसके बाद पीसीआई बने थे. पहले मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी ड्यूटी थी, लेकिन पिछले एक साल से वो सूरत एयरपोर्ट पर ड्यूटी में तैनात थे.

उन्होंने कहा, यह पूरी घटना एयरपोर्ट के अंदर बाथरूम में हुई. जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो दूसरे सीआईएसएफ के जवान घटना स्थल पहुंचे तो किशन सिंह घायल अवस्था में मिले. बता दें अभी हाल में ही सीआईएसएफ ने घोषणा की थी कि सेना के भीतर आत्महत्याओं में लगभग 40% की गिरावट आई है, जो 2023 में 25 से घटकर 2024 में 15 हो गई थी.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: हरदोई में 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई, महिला के पति ने केस दर्ज करा बताया कि महिला अपने साथ घर में रखे हुए पैसे लेकर फरार हो गई.

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *