Breaking News

चूरू: जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेलूसर में सुबह बीड़ी पीते समय रजाई में आग लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोना देवी गंभीर रूप से झुलस गई

चूरू: जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेलूसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह बीड़ी पीते समय रजाई में आग लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोना देवी गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पूरी घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। महिला अपने पति बुधराम के साथ कमरे में सो रही थी। इसी दौरान उसने बीड़ी जलाई, लेकिन जलती हुई तिल्ली गलती से रजाई पर गिर गई। इसके बाद रजाई में तेजी से आग लग गई और कुछ ही सेकंड में लपटें उठने लगीं। महिला भी इस आग की चपेट में आ गई और उसके कपड़ों ने भी आग पकड़ ली।

रजाई में बीड़ी पी रही थी महिला

महिला की चीखें सुनकर उसके पति बुधराम की नींद भी खुल गई। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। परिवार के लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे और जलती हुई रजाई को हटाकर किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद तुरंत उन्हें निजी वाहन से सरकारी डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के अनुसार, सोना देवी 60 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी हैं। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है।

शोर सुनकर पहुंचे परिजन

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी बड़ी संख्या में सोना देवी के घर पर जमा हो गए। उनके बेटे जगदीश ने बताया कि उनकी मां रात में बीड़ी पी रही थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई। पिता जी ने आवाज लगी तो अचानक कमरे से तेज चीख-पुकार सुनाई दी, जिसके बाद वे दौड़कर वहां पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी को भी दे दी है। उन्होंने बताया कि हाथ पैर काफी ज्यादा जल गया है।

 

About Tarik

Tarik
Additional Reporter Mo. No.-: 9628010100 Gmail Id:-Traijeans9628@gmail.com Contact for Advertisement. Contact for news update at your location. We are with you 24×7 hours.

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *