लखनऊ से उड़ान भरकर मंगलवार को पहला विमान प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचा. कुल 10 यात्री चित्रकूट एयरपोर्ट पर उतरे. यात्रियों के स्वागत के लिए DM सहित जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. DM और जनप्रतिनिधियों ने फूल-माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया. यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पर उतरा 19 सीटर विमान ‘फ्लाइंग विंग’ कंपनी का था. शाम को यह विमान वापस लखनऊ जाने वाले यात्रियों को लेकर रवाना हो गया. वहीं एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
यात्रियों ने कहा कि चित्रकूट आने के दौरान उन्हें काफी शानदार व्यू देखने को मिला. हालांकि यात्रियों ने कुछ समस्याओं को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट आने-जाने के लिए सबसे बड़ी समस्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट और नेटवर्क की है. बांदा के एक यात्री को एयरपोर्ट जाने के लिए देवांगन मोड़ से एयरपोर्ट तक पैदल जाना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट पहाड़ी पर होने के चलते नेटवर्क की समस्या है. लगभग दो से तीन किलोमीटर तक पहाड़ी पर मोबाइल में नेटवर्क नहीं रहता है. यही नहीं एयरपोर्ट के प्रबंधन स्टाफ को भी नेटवर्क प्रॉब्लम से जूझना पड़ रहा है.
10 मार्च को PM मोदी ने एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन
बता दें कि प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट को देश-विदेश से हवाई कनेक्टिविटी के लिए देवांगना घाटी में प्रदेश के पहले टेबल टॉप एयरपोर्ट का 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्जुअली उद्घाटन किया था. देवांगना एयरपोर्ट से मंगलवार को 19 सीटर विमान का संचालन शुरू हो गया. यहां फ्लाइंग विंग कंपनी की पहली फ्लाइट में लखनऊ से चित्रकूट कंपनी स्टाफ सहित 16 यात्री पहुंचे. वहीं कुछ यात्री चित्रकूट से लखनऊ के लिए भी फ्लाइट से रवाना हुए.
फूल-माला पहनाकर यात्रियों का हुआ स्वागत
लखनऊ से आई आज पहली फ्लाइट के यात्रियों का जिला प्रशासन ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. पहली उड़ान के साक्षी बने यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला. यात्रियों का कहना था कि चित्रकूट में फ्लाइट के संचालन से बहुत फायदा होगा, क्योंकि सड़क मार्ग से आने-जाने में उनका समय बहुत लगता था. दूर-दराज या दूसरे राज्यों से जिन लोगों को आना-जाना रहता था, उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
हफ्ते में दो दिन उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान
अब फ्लाइट की सुविधा होने से उनकी यात्रा काफी सुगम होगी और उनका समय बचेगा. फ्लाइट सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र का विकास भी होगाय. इसके लिए वह लोग PM मोदी और CM योगी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. वहीं फ्लाइंग विंग कंपनी के मालिक ने कहा कि अभी उन्होंने सप्ताह में दो दिन की फ्लाइट सेवा शुरू की है. 19 सीटर प्लेन यहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और वापस चित्रकूट के लिए भी आएगा.
फ्लाइंग विंग कंपनी के मालिक ने कहा कि फ्लाइट में यात्रियों की क्षमता को देखते हुए, जो आगे की डिमांड होगी, उसी हिसाब से हफ्ते में फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों की चित्रकूट से अयोध्या फ्लाइट चलाने की मांग है. इसको ध्यान में रखकर अयोध्या से चित्रकूट को हवाई यात्रा से कनेक्ट किया जाएगा.