बीजिंग: चीन का शिनजियांग प्रांत पिछले 72 घंटों में दूसरी बार भूकंप से हिल गया है. भूकंप उस वक्त आया जब लोग सुबह की दिनचर्या कर रहे थे. सहसा धरती हिचकोले खाने लगी। इससे लोगों में दहशत फैल गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए खुली जगहों की ओर भागने लगे हैं. हालांकि कुछ देर बाद भूकंप के झटके बंद हो गए. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप गुरुवार को उत्तर पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के किर्गिज स्वायत्त प्रांत में आया। रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. आपको बता दें कि तीन दिन में किसी सुदूर इलाके में यह दूसरा भूकंप है. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:21 बजे अहेकी काउंटी में आया। सीईएनसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 15 किमी की गहराई पर था। पिछले तीन दिनों में प्रांत में आया यह दूसरा भूकंप है। मंगलवार को शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के अक्सू प्रांत में वुशी काउंटी और आसपास के इलाकों में 7.1 तीव्रता के भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।