काबुल: अफगानिस्तान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे का शिकार बच्चे हुए हैं। मामला पूर्वी अफगानिस्तान का है जहां खेलने के दौरान बच्चों को मिली पुरानी बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से नौ बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तालिबान के प्रवक्ता ने सोमवार को इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकारी दी है।
