Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SP के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कस कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा। सीएम योगी ने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और करहल से अनुजेश यादव के लिए प्रचार किया।

मैनपुरी वालों के सामने भी संकट- सीएम योगी

सीएम योगी ने करहल में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ (अखिलेश यादव) अभी बालिग नहीं हुआ है इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।’

मुलायम सिंह का नाम लेकर अखिलेश पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा, ‘नेताजी (मुलायम सिंह) हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वह कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है।’ सीएम योगी ने कहा, ‘सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है।’

अखिलेश ऐसे कहलाए बबुआ

मालूम हो कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन पर राजनीतिक विरोधियों ने अखिलेश को ‘बबुआ’ और बसपा प्रमुख मायावती को ‘बुआ’ नाम दिया था। मुख्यमंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी जाने वाली लाल टोपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘लाल टोपी-काले कारनामे को पनपने मत दीजिए। यह लोग षडयंत्र कर रहे हैं और फिर से उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल देंगे।’

करहल से सपा के उम्मीदवार हैं तेजप्रताप यादव

सपा ने करहल सीट से अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। योगी ने आरोप लगाया, ‘अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की गोदी में खेल रही है जबकि कांग्रेस ने ही आपातकाल में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जेल में बंद किया था।’

यूपी की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को चुनावों की काउंटिंग होनी है।

जनसभा में कुछ यूं पहुंचे उनके समर्थक, देखें वीडियो

 

 

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना

कानपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…हरियाणा का जनादेश कांग्रेस-भारत गठबंधन के लिए एक चेतावनी थी। उन्होंने झूठ फैलाकर लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह किया। लेकिन अब लोग समझ गए हैं।” कि वे लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं…कांग्रेस-भारत गठबंधन तब बेनकाब हो गया जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया…

लखनऊ को सीएम योगी ने दी सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोगों को बड़ी सौगात दी है, उन्होंने प्रदेश में पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी।आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *