Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का आधार स्वदेशी होना चाहिए….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्त्योदय के प्रणेता और एकात्म मानव दर्शन के वक्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय स्मृति महोत्सव में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि पंडित जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित उपाध्याय जी ने 1950 के दशक में भारत के राजनीतिक नेतृत्व को जो दृष्टि दी थी, वही आज “वोकल फॉर लोकल” और “स्वदेशी” के रूप में मूर्तरूप ले चुकी है.

CM योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव बनाया गया है, चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना हो. सीएम ने कहा कि जो कभी असंभव लगता था, वही आज देश की ताकत बन चुका है. यही पंडित जी के मंत्र का प्रभाव है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा.

Cm Yogi Adityanath Deen Dayal Upadhyay

युवाओं की नई राह: स्टार्टअप और स्वरोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय युवाओं का है. यूपी के पास सबसे बड़ी युवा ऊर्जा है और यही भारत को आगे ले जाएगी. उन्होंने बताया कि “सीएम युवा स्कीम” के तहत सरकार 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त लोन उपलब्ध करा रही है. जनवरी से अब तक 70 हजार युवाओं ने इसका लाभ उठाया है और लक्ष्य 1 लाख युवाओं तक पहुंचने का है.

उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बन रहा है. स्टार्टअप केवल आईटी सेक्टर में ही नहीं बल्कि ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और गो आधारित खेती जैसे क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में किसी विभाग में आउटसोर्स कर्मी हो, उसे मिनिमम मानदेय 16 से 20 हजार रुपए मानदेय हर हाल में मिलेगी. इसकी गारंटी सरकार देने जा रही है.

कांग्रेस-सपा पर सीधा हमला

सीएम योगी ने इस दौरान कांग्रेस और सपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भारत को ताकतवर बनाने की दिशा में ‘असंभव’ शब्द जुड़ा था. यूपी की स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि आजादी के समय जीडीपी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला राज्य 2017 तक देश की आठवीं अर्थव्यवस्था बनकर रह गया. लेकिन डबल इंजन सरकार ने यूपी को फिर से देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा किया है.

कश्मीर और राममंदिर का जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर को कांग्रेस ओर उसके सहयोगियों ने देश के लिए नासूर बना दिया था. कभी लोग कहते थे कि धारा 370 हटाना असंभव है, लेकिन पीएम मोदी ने यह असंभव संभव कर दिखाया. इसी तरह राममंदिर को लेकर जो संकल्प था, वह भी मोदी सरकार ने पूरा किया. याद कीजिए लोग कहते थे कि क्या कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी हट पाएगा. तब दीन दयाल जी ने नारा दिया था और कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है और आज उस कश्मीर से अनुच्छेद 370 को सदा के लिए दफन करते हुए उसे भारत का अभिन्न अंग बनाने का महान काम किया जा चुका है.

Cm Yogi On Deen Dayal Upadhyay

स्वदेशी मॉडल : आत्मनिर्भर भारत का आधार

उन्होंने अपील की कि आने वाले त्योहारों में हर नागरिक केवल स्वदेशी उत्पादों का ही उपहार दे. उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों से बचकर हमें अपने स्थानीय उत्पादों को खरीदना चाहिए ताकि पैसा हमारे कारीगरों और किसानों तक पहुंचे, न कि आतंकवाद और नक्सलवाद फैलाने वाली ताकतों के पास. उन्होंने कहा कि स्वदेशी है तो स्वावलंबन है, स्वावलंबन हैं तो स्वाधीनता बनी हुई है और स्वाधीनता है तो हमे सशक्त होने से कोई रोक नहीं सकता. यही पंडित दीन दयाल जी का मंत्र है.

समारोह में हुआ स्वदेशी का प्रदर्शन

चार दिवसीय महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी की दिशा है.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, जयवीर सिंह, मधुसूदन, सोहनलाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र पाठक, सविता, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक पूरन प्रकाश, पं दीन दयाल उपाध्याय स्मारक समिति के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही.

About admin

admin

Check Also

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी ने पाकिस्तान के साथ झड़प को लेकर बयान दिया कहा कि पाकिस्तान के अलावा भी उनके पांच अन्य पड़ोसी देश हैं, जो उनसे बहुत खुश हैं, अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता है, तो उनके पास अन्य विकल्प भी हैं.

अफगानिस्तान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *