उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में जननायक संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि संत गाडगे महाराज जहां भी जाते थे, वहां आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते थे. सीएम योगी ने कहा, ‘वे कहते थे कि जहां स्वच्छता होती है, वहां भगवान निवास करते हैं.’ संत गाडगे महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र में हुआ था.
सीएम योगी महाकुंभ के सेक्टर-1 स्थित गंगा पंडाल में आयोजित गाडगे महाराज की जयंती समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रयागराज की जनता को बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की जनता ने दुनिया को दिखा दिया है कि सिर्फ प्रयागराज में ही ये ताकत है.
‘महाकुंभ के लिए प्रयागराज की जनता बधाई के पात्र’
सीएम योगी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘महाकुंभ के आयोजन को अपना घरेलू आयोजन बनाकर प्रयागराज की जनता ने पूरी भव्यता के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि सिर्फ प्रयागराज में ही ये ताकत है. यहां के लोगों सभी चीजों का ख्याल रखा. कहीं जाम नहीं है न, यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठीक है, है न? इसके लिए प्रयागराज की जनता बधाई की पात्र हैं.’
Addressing the event organized on the occasion of the 149th birth anniversary of Sant Gadge Maharaj, UP CM Yogi Adityanath says, “The people of Prayagraj have shown the world with full grandeur by making the Maha Kumbh event their home event that only …
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. प्रयागराज और पूरा प्रयागराज इसके लिए बधाई का पात्र है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संत गाडगे जी महाराज की प्रेरणा हम सभी को स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक करती रहेगी. संत गाडगे महाराज उस समय कीर्तन और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते थे.
संत गाडगे महाराज ने जातिवाद का विरोध किया- CM
सीएम ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज जातिवादी बाध्यता का विरोध करते थे. उस समय उन्होंने अंधविश्वास और रूढ़िवादिता का भी विरोध किया. वे जहां भी गए, वहां आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. वे कहते थे कि जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. ‘स्वच्छ भारत मिशन’ आज भारत का मिशन बन गया है.