Delhi:-10 साल की एंटी-इंकंबेंसी से निपटने के लिए दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 18 साल से ज्यादा उम्र की दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ लॉन्च की तो इसे पार्टी का मास्टरस्ट्रोक बताया गया।
इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने का वादा किया गया है। लेकिन, यही मास्ट्रस्ट्रोक वाली योजना अब ‘आप’और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत बनती दिख रही है।
दिल्ली की सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने वादों के पिटारे खोलने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी है। बीजेपी और कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियां वादों के मामले में उससे दूर-दूर तक भी नजदीक नहीं नजर आ रहे हैं। लेकिन, अरविंद केजरीवाल की ओर से लॉन्च ‘महिला सम्मान योजना’ की वजह से आप एक तरह से चौतरफा मुसीबत में घिरती दिख रही है।
Delhi Chunav 2025: पहली) दिल्ली में पंजाब कांग्रेस ने ‘आप’ के खिलाफ खोला मोर्चा
कांग्रेस ने आप शासित पंजाब के नेताओं को दिल्ली में उतारकर मतदाताओं को यह समझना शुरू कर दिया है कि उसके वादों पर कत्तई यकीन ना करें, खासकर महिलाओं को 2,100 रुपए हर महीने देने जैसे वादे पर। शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में भी आप ने 2022 के चुनाव में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन आप की सरकार तीन साल वाद भी वह वादा पूरा करने में नाकाम रही है।
Delhi Chunav 2025: दूसरी) केजरीवाल के घर के बाहर पंजाब की महिलाओं का प्रदर्शन
शनिवार को पंजाब की कुछ महिलाएं आप की ओर से वहां महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए देने का वादा नहीं पूरा करने के खिलाफ केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करती नजर आईं। उनकी शिकायत है कि आप अब दिल्ली में भी ऐसे ही वादे कर रही है, जबकि उसके पास न तो इसके लिए ठोस रोड मैप है और नहीं कोई पक्की योजना।
उनका आरोप है कि जिस तरह से पंजाब की महिलाओं को धोखा दिया गया, उसी तरह से दिल्ली में भी कोशिश की जा रही है। इन महिलाओं ने पंजाब में आप की ओर से चुनावों के दौरान किए गए अन्य वादे पूरे नहीं हो पाने का भी आरोप लगाया।
Delhi Chunav 2025: तीसरी) 10 वर्षों तक ख्याल क्यों नहीं आया?
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ यह कहकर मोर्चा खोला है कि वह तो 10 साल से सत्ता में है, फिर महिलाओं को पैसे देने से उसे किसने रोका था? दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रभारी और पार्टी के राष्ट्र्रीय उपाध्यक्ष बजयंत जय पांडा ने दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में आप को इन तर्कों के साथ घेरने की कोशिश की है।
उनका कहना है कि महिलाओं को 2,100 रुपए हर महीने देने के फैसले को अभी भी दिल्ली सरकार की कैबिनेट से पारित नहीं किया और फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर सरेआम लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है।
Delhi Chunav 2025: चौथी) बीजेपी अपनी सरकारों वाले राज्यों से कर रही है तुलना
बीजेपी का कहना है कि उसने जिन राज्यों में महिलाओं के हितों वाली योजनाएं अपनी सरकारों वाले राज्यों में लाने का वादा किया, वहां उसे लागू कर दिखाया भी और उसकी पार्टी की शासित सभी राज्यों में इस तरह की योजनाएं चल भी रही हैं। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए महाराष्ट्र, मध्य प्देश , छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों का उदाहरण दे रही है, जिससे आप के सामनें चुनौतियां खड़ी होने का खतरा बढ़ गया है।
बीजेपी का दावा है कि दिल्ली में सरकार बनने पर वह उस हर योजना को लागू करके दिखाएगी, जो उसने अन्य राज्यों में करके दिखाया है। बता दें कि खासकर महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना और मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना बीजेपी की बंपर जीत का सबसे बड़ा कारण रही है।
Delhi Chunav 2025: पांचवीं) महिला सम्मान योजना में कथित फर्जीवाड़े की जांच
महिला सम्मान योजना दिल्ली में शुरू से ही विवादों में शामिल हो चुकी है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस और दिल्ली प्रशासन दोनों उपराज्यपाल के निर्देशों पर फर्जीवाड़ों की जांच कर रही है। इस तरह की कार्रवाई शुरू होने के बाद जिस तरह से इनके रजिस्ट्रेशन के लिए लगाए जा रहे कैंप लगवाने से आप पीछे हटी, उससे लगता है कि पार्टी पहले से ही इसको लेकर बैकफुट पर आ चुकी है। क्योंकि, संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी अपने सरकारी विज्ञापनों में इसे ‘फर्जी’ बताया है।