Chhattisgarh: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी कमल खिलाने का दावा ठोक रही है. वहीं कांग्रेस भी न्याय दिलाने का वादा कर जनता को साधने में जुटी है. ऐसे समय में कांग्रेस नेता, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.
महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. वहीं अब बघेल के नाम पर एफआईआर होने के बाद बीजेपी ने बघेल पर तंज कसा है. सरगुजा के लुण्ड्रा विधानसभा से विधायक प्रबोध मिंज ने बघेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि चोर मचाए शोर.
BJP ने अम्बिकापुर में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
दरअसल, महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, बीजेपी जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की उपस्थिति में संकल्प भवन बीजेपी कार्यालय अम्बिकापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोर मचा रहे हैं कि मै चोर नहीं हूं. वास्तव में यह एक दिन की प्रक्रिया नहीं हैं.
‘इस वजह से छटपटा रहे है पूर्व मुख्यमंत्री’
विधायक प्रबोध मिंज ने आगे कहा कि लंबे समय से इसकी जांच चल रही थी. ईडी के द्वारा जांच भी की जा रही थी और जहां संदिग्ध था. वहां छापेमारी भी की गई, और इस कार्रवाई में जो आरोप सिद्ध होने वाले थे. उनके खिलाफ जांच में जो तथ्य आये उसके आधार पर ईओडब्ल्यू को जांच सौपा गया. इस जांच जो 19 नाम है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल हैं. यही वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री छटपटा रहे है और अनर्गल बातें कर रहे हैं.
‘कांग्रेस की सरकार महादेव ऐप को कर रही थी संरक्षित’
प्रबोध मिंज ने कहा कि महादेव की दृष्टि उनके (भूपेश बघेल) ऊपर पड़ चुकी है, उनके ऊपर ही नहीं, पूरे को कांग्रेस पर पड़ चुकी है. जो लोग ट्रेस हो रहे है वो सभी कांग्रेस के है. कांग्रेस की सरकार महादेव ऐप को संरक्षित कर रही थी. कई अधिकारी संरक्षित कर रहे थे. महादेव ऐप ही नहीं, बल्कि कोयला घोटाला, बालू घोटाला, तमाम बड़े घोटालों में बड़े बड़े नेता संरक्षित थे.