Breaking News

Chhattisgarh Police Constable PET Exam 2024:-जीडी/ट्रेड/ड्राइवर पदों पर भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट घोषित,जाने कब हो सकते है paper?

Chhattisgarh Police Constable PET Exam 2024:-छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (आरक्षी) जीडी/ट्रेड/ड्राइवर पदों पर भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट घोषित कर दी है. पीईटी और पीएसटी परीक्षा का आयोजन 16 नंवबर 2024 से किया जाएगा. शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जारी किया गया है. भर्ती प्रक्रिया के पहले फेज में फिजिकल टेस्ट होगा और इसमें सफल अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. इस भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस कांस्टेबल के कुल 5967 खाली पदों को भरा जाएगा. शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षण व डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शामिल होने के लिए आवदकों को एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी किया जाएगा. इन परीक्षाओं का आयोजन रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, सूरजपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, रायगढ़ और राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा.

CG Police Constable Recruitment 2024 Exam Date: ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल

  • सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल भर्ती 2023 पीईटी, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन डेट के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब शेड्यूल चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2024 तक चली थी. कांस्टेबल पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई थी. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी गई थी.

जनरल और ओबीसी के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपए और एससी व एसटी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए निर्धारित की गई थी. पीईटी/पीएसटी के बाद लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

वहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 341 पदों पर भर्तियों के लिए आयोग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एसबीआई के नाम से फर्जी बैंक शाखा संचालित करने के मामले में तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नाम से फर्जी बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *