Breaking News

छत्तीसगढ़: महासमुंद में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना में ट्रेन के तीन कोच के शीशे टूट गए, रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. पत्थरबाजी की घटना में ट्रेन के तीन कोच के शीशे टूट गए. रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह वंदे भारत ट्रेन प्रदेश में चलाने वाली दूसरी ट्रेन है. 16 सितंबर को इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना बागबाहरा रेलवे स्टेशन के निकट हुई है. यह ट्रेन को दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच चलाई जाएगी. शुक्रवार की सुबह इसका ट्रायल किया गया. वंदे भारत ट्रेन महासमुंद से सुबह 7 बजकर 10 मिनट से निकली थी. वापसी पर रात करीब 9 बजे बागबाहरा का पास इसके ट्रायल में ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. पकड़े गए आरोपियों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वंदे भारत ट्रेन पर किया पथराव

शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को ट्रायल के लिए चलाया गया था. यह ट्रेन महासमुंद , बागबाहरा होते हुए विशाखापट्टनम गई थी. वापस आते समय ट्रेन रात करीब 9 बजे बागबाहरा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी कुछ लोगो ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के कोच C2-10 , C4-1, C9-78 के शीशों मे दरारें आ गईं. अचानक ट्रेन पर हुए पथराव से उसमें मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई.

पांच पत्थरबाज गिरफ्तार

घटना की सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में दबिश देकर ट्रेन पर पथराव करने वाले पांच पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान शिव कुमार बघेल, देवेन्द्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव के रूप में हुई. यह सभी बागबाहरा के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को शनिवार को रायपुर रेलवे कोर्ट मे पेश किया जाएगा.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *