Breaking News

छत्तीसगढ़: भिलाई में नगर निगम की टीम ने एक मस्जिद प्रबंधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, मस्जिद प्रबंधन ने अवैध कब्जा नहीं हटाया तो निगम की टीम ने बुल्डोजर चलाकर पूरी करीब ढाई एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया

छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम की टीम ने एक मस्जिद प्रबंधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम का आरोप है कि मस्जिद प्रबंधन को धार्मिक स्थान बनाने के लिए छोटा सा भूखंड दिया गया था, लेकिन प्रबंधन ने आसपास की ढाई एकड़ जमीन ना केवल कब्जा ली, बल्कि इस जमीन पर दुकान व मकान बनाकर किराए पर उठा दिया. इस संबंध में बार बार नोटिस देने के बाद भी जब मस्जिद प्रबंधन ने अवैध कब्जा नहीं हटाया तो निगम की टीम ने बुल्डोजर चलाकर पूरी करीब ढाई एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया है.

इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने 100 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े हैं. भिलाई नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक जोन 3 में कर्बला मस्जिद कमेटी को साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के कार्यकाल में छोटा सा भूखंड भूमि मस्जिद बनाने के लिए आवंटित किया गया था. इसके बाद कमेटी ने इस भूखंड के आसपास की लगभग 2.5 एकड़ जमीन कब्जा ली और इस जमीन पर दुकान, मकान और मैरेज हॉल बनवाकर इसे किराए पर उठा दिया.

नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और फिर इस जमीन पर निर्माण कर इसके व्यवसायीकरण को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं. इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की टीम ने सोमवार की सुबह तोड़फोड़ की कार्रवाई की है. निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर में अवैध कब्जों को हटाने के लिए निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने आदेश दिए थे. इसी क्रम में मस्जिद कमेटी को कई बार नोटिस दिया गया. इस नोटिस के बाद भी कमेटी प्रबंधन ने अतिक्रमण हटाना तो दूर, इसका जवाब तक नहीं दिया.

हाईवे के किनारे कब्जाई थी जमीन

ऐसे में नगर निगम की टीम ने निर्धारित समय तक इंतजार करने के बाद यह एकतरफा कार्रवाई की है. निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने बताया कि अवैध कब्जा धारकों ने नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं हटाया. इसीलिए हमने अपनी टीम भेजकर सरकारी जमीन को बलपूर्वक खाली कराया है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे के किनारे स्थित इस जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान बनाया गया था. वहीं रोड पर कंडम गाड़ियां खड़ी कर दी गई थीं. इसकी वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा था. भिलाई नगर निगम के उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि शहर के सभी लोगों से अपील की गई है कि सरकारी जमीनों पर कब्जा ना करें.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *