Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. यह घटना कथित तौर पर प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग 9 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
प्रेम प्रसंग में युवक को बेरहमी से पीटा
दरअसल पीड़ित युवक सक्ती जिले के गांव बासीन का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने ग्राम रबेली आया था. इस दौरान गांव वालों ने युवक और युवती को साथ में देख लिया. इसके बाद युवती के परिजन और गांव वालों ने युवक को पकड़कर रात भर निर्वस्त्र कर पीटा. दूसरे दिन सुबह गांव के चौराहे पर नग्न कर घुमाया और फिर एक बार जमकर मारपीट की.
पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित युवक
बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर कई जगह सुई भी चुभाई गई है. पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इस घटना में युवक को सिर, आंख, पैर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं. रायगढ़ जिला अस्पताल में पीड़ित युवक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा करेगी.