Maha Kumbh Mela 2025: सनातन के सबसे बड़े और प्रमुख उत्सव महाकुंभ में प्रयागराज जाकर आस्था के संगम में श्रद्धालुओं के डूबकी लगाने का सिलसिला जारी है. इस भव्य आयोजन में केवल देश के ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचा के संगम में डूबकी लगा रहे हैं. इसी क्रम में 13 फरवरी यानी कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट और बीजेपी के सांसदों, विधायकों के साथ महाकुंभ में पावन स्नान करने पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी सुबह 7:00 बजे तमाम नेतागण रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा प्रयागराज रवाना होंगे.
क्या है कैबिनेट के महाकुंभ यात्रा कार्यक्रम
प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कैबिनेट का जो कार्यक्रम जारी हुआ है. उसके मुताबिक सुबह 7:00 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट और बीजेपी के सांसद, विधायकों के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सुबह 8:00 बजे विशेष विमान द्वारा सभी नेतागण प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. सुबह करीब 9:30 बजे विशेष विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा. सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक का समय स्नान और दर्शनों के लिए आरक्षित किया गया है. इसके बाद तमाम नेतागण दोपहर 3:00 प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4:00 प्रयागराज से विशेष विमान के जरिए वापस रायपुर के लिए रवाना होंगे और करीब 5:30 बजे सभी नेता रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रयाग यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया. बीजेपी के आमंत्रण से भड़की कांग्रेस ने धार्मिक यात्रा के बजाय वोट बैंक की यात्रा करार दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम आस्था और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं. लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति ही करती आई है. बघेल ने कहा बीजेपी नेताओं की महाकुम्भ यात्रा भी वोट बैंक की यात्रा है.