Breaking News

Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में BSP नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या, आरोपी भी मौके से फरार

Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस खौफनाक वारदात को सागर रोड पर एक मैरिज गार्ड के पास अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर पहुंचे थे. गोली लगने से महेंद्र गुप्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, आरोपी भी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस रात से ही जुटी हुई है.

मालूम हो, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में महेंद्र गुप्ता बसपा के टिकट पर उम्मीदवार बने थे और 10,400 वोट हासिल किए थे. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बाद वह तीसरे स्थान पर थे. बसपा नेता ईशानगर कस्बे के रहने वाले थे.

महेंद्र गुप्ता के साथ एक गार्ड भी था मौजूद
डीआईजी अमित सांघी ने जानकारी दी कि सिविल लाइंस थाना के अंतर्गत सागर रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव की शिनाख्त ईशानगर के रहने वाले महेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है. उनके साथ एक गार्ड भी था. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जिसके प्रभारी एएसपी हैं. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ में आ जाए.

सेक्योरिटी गार्ड की जवाबी फायरिंग से पहले फरार आरोपी
बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद बसपा नेता के पर्सनल सेक्योरिटी गार्ड ने फायरिंग की. जब तक कुछ समझ में आता महेंद्र गुप्ता को गोली लग चुकी थी. गार्ड के मुताबिक, एक व्यक्ति ने बाइक से आकर बसपा नेता को गोली मार दी. जवाबी फायरिंग के लिए जब तक गार्ड अपनी राइफल लोड करते, हमलावर मौके से फरार हो गया. गार्ड का कहना है कि वह आरोपी को शक्ल देख कर पहचान सकते हैं.

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *