Breaking News

Chandra Grahan 2025: ज्योतिष के अनुसार होली के दिन चंद्र ग्रहण, होली के दिन चंद्र ग्रहण के चलते कई राशि के लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत, आइए बताते हैं ग्रहण के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना है.

Lunar Eclipse on Holi 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा 14 मार्च को है. इस दिन रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है. होली के शुभ मौके पर आत्मा के कारक सूर्यदेव राशि परिवर्तन भी करेंगे और इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का भी साया रहने वाला है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण के समय पृथ्वी पर राहु का प्रभाव अधिक बढ़ जाता है. इसलिए ग्रहण के समय शुभ काम करना वर्जित होता है.

इसके साथ ही, इस दौरान खानपान से भी परहेज करना चाहिए. ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार की अनदेखी करने से राहु का विपरीत आपके जीवन पर पड़ सकता है. होली के दिन ग्रहण लगने के चलते लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या ग्रहण के समय होली खेलना शुभ रहेगा. आइए जानते हैं कि होली पर चंद्र ग्रहण किस समय लगेगा और इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

होली पर चंद्र ग्रहण 2025 (14 March 2025 Grahan Time in India)

साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार, 14 मार्च को चंद्र ग्रहण सुबह 09:29 मिनट से लेकर दोपहर 03:29 मिनट तक रहेगा. हालांकि, ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. लेकिन ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां जरूर बरतें.

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या न करें

  • चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने-पीने से परहेज करें.
  • ग्रहण के दौरान पूजा न करें और न ही भगवान की मूर्ति को छुएं.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी खाना नहीं पकाना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान सोना अशुभ माना जाता है, इसलिए सोए नहीं.
  • चंद्र ग्रहण के समय नकारात्मक जगहों पर जाने से बचना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान कैंची, चाकू और सुई का इस्तेमाल न करें.
  • चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें.
  • चंद्र ग्रहण के सम नग्न आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए.

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें?

  • ग्रहण के दौरान गंगाजल का छिड़काव कर घर को शुद्ध करें.
  • ग्रहण के बाद गंगाजल पानी में मिलाकर स्नान करें.
  • ग्रहण के दौरान विष्णु जी के नामों का मंत्र जाप करें.
  • ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
  • ग्रहण के बाद भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा करें.
  • ग्रहण के बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें.

चंद्र ग्रहण में कैसे मनाएं होली?

होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहने वाला है, लेकिन यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. सूतक न लगने के कारण चंद्र ग्रहण का प्रभाव पूर्णरूप से नहीं रहने वाला है. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण के दौरान आप बिना किसी असमंजस के होली मना सकते हैं. हालांकि, ग्रहण के दौरान शास्त्र द्वारा बताए गए नियमों का पालन जरूर करें. अगर आप चाहें तो किसी योग्य पंडित से सलाह लेकर चंद्र ग्रहण में होली खेलने की सलाह ले सकते हैं.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. RBNEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *