Chanakya Niti: वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए पति और पत्नी को एक दूसरे को समझना चाहिए, कई बार पत्नी ऐसी गलती कर देती है जिससे पति अपनी लाइफ में तरक्की नहीं कर पाता है. इसलिए पति और पत्नी के बीच अच्छे संबंध पाने के लिए पत्नियों को अपनी कुछ आदतों को सुधारना चाहिए. आचार्य चाणक्य का कहना है कि एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए पति और पत्नी को एक दूसरे को समझना बहुत ही आवश्यक होता है. कई बार पत्नियां ऐसी गलती कर देती हैं, जिससे पतियों को गुस्सा आने लगता है और मन दुख के कारण उदास रहता है.
चाणक्य का कहना है कि अक्सर महिलाएं पतियों पर बेवजह शक करने लगती है, जिससे पति को गुस्सा आता है और उनका रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. कई बार पतियों के कहने पर भी पत्नियां उनकी बात को टालकर वही काम करती है, जिस काम के लिए पति मना करता है. महिलाएं गलती होने पर भी स्वीकार नहीं करती है और गलत होते हुए भी अपने आप को सही बताती है इससे पति परेशान हो जाते हैं.
महिलाओं की बुरी आदतें
- चाणक्य के अनुसार, कई बार महिलाएं पति की निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा ताक-झांक करती हैं. जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता जल्द ही टूटने की कगार पर आ जाता है. आप जानना भी चाहती हैं तो अपने पति का मूड और माहौल दोनों देख लें और फिर आराम से पूछें. क्योंकि पति कई जिम्मेदारियों से घिरा रहता है.
- शास्त्रों में महिलाओं को सुबह देर तक सोने की आदत और शाम को सूर्यास्त के बाद तुरंत लेटने या सोने की आदत घर में दरिद्रता को न्योता देती है.
- अधिकतक महिलाएं ऐसा करती है कि रोटी के लिए आटा ज्यादा गूंथ लेती है और उसे दोबारा इस्तेमाल करती हैं, लेकिन शास्त्रों में इसे अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि का नाश होता है.
- शास्त्रों में महिलाओं को गुरुवार, एकादशी और अमावस्या के दिन बाल धुलना अशुभ बताया गया है. ऐसा करने मान- सम्मान की हानि होती है.
- महिलाओं को सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ-सफाई करनी चाहिए और फिर स्नान करके पूजा-पाठ करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
- रात में सोने से पहले जूठे बर्तन की सफाई जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि सुबह के समय घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है और घर में गंदगी देखकर वे नाराज होकर उल्टे पांव लौट जाती हैं.
पति के मारती हैं ताना
महिलाएं बहुत सारी चीजें अपने मन में खुद से ही सोच लेती हैं और उसके कारण अपने पति को ताना मारने में भी पीछे नहीं रहती है. हालांकि हर बार आप सही हों, ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन आपके कारण पति जरूर चिड़चिड़ापन महसूस करने लगते हैं. वहीं अगर गलती से पति कुछ भूल जाए, तो महिलाएं अक्सर ही उसे तुरंत ही ताना मारने लग जाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जानकर इसे नहीं किया गया है, जबकि ऐसा नहीं होता है.