Breaking News

Champion Trophy 2025:- शमी और शुभमन गिल ने बांग्लादेश पर बरपाया कहर,बांग्लादेश 6 विकेट से हरा

India vs Bangladesh:-चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेते हुए स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगाए थे.

जवाब में भारतीय टीम ने 21 गेंद शेष रहते मैच को 6 विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill Century) रहे, जिन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था.

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. यह शुरुआत में बहुत खराब साबित हुआ क्योंकि बांग्लादेश की आधी टीम 35 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई थी. तौहीद हृदय और जाकिर अली ने बांग्लादेश को संकट से उबारते हुए 154 रनों की साझेदारी की. हृदय ने 100 रन बनाए, वहीं अली ने 68 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए, वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए. पटेल इस मैच में हैट्रिक लेने से भी चूक गए थे, क्योंकि रोहित शर्मा से कैच छूट (Rohit Sharma Catch Drop) गया था.

शुभमन गिल का दमदार शतक

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया है. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. गिल का वनडे मैचों में यह लगातार दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 112 रनों की पारी खेली थी. भारत का चौथा विकेट 144 रनों पर गिर गया था, उसके बाद गिल ने केएल राहुल के साथ नाबाद 87 रनों की पार्टनरशिप कर भारत की जीत सुनिश्चित की. राहुल के बल्ले से नाबाद 41 रन की पारी निकली.

रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 रन बनाए, इसी दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी में आंकड़े तो बढ़िया रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वो 22 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर अक्षर पटेल को पांचवें क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा, लेकिन यह प्रयोग असफल रहा क्योंकि वो केवल 8 रन बना सके.

मोहम्मद शमी ने भी बनाया है रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने अपने करियर के पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 5 विकेट चटका डाले हैं. इसी के साथ वो ICC टूर्नामेंट्स (चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप) में कुल मिलाकर 60 विकेट ले चुके हैं. अब शमी दोनों टूर्नामेंट्स में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जहीर खान के 59 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न रहने के शोक में टीम इंडिया काली पेट बांधकर उत्तरी मैदान में

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नहीं रहे। गुरुवार को 92 साल की उम्र में उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *