Ind vs Aus 2025: चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है. दोनों ने टीम को जीत की बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जीत के बाद सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा,’चैंपियंस ट्राफी’ के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद.’
क्या बोले सीएम धामी
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘ऐतिहासिक विजय. चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के सेमी फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है. जय हिंद.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत पर टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा, “हम इस जीत का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की. उस पिच पर 265 रनों का लक्ष्य इतना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने दबाव की स्थिति को बखूबी संभाला और सेमीफाइनल जीत लिया. ट्रॉफी हमारे पास है.”
सेमीफाइनल में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पराजय हुई और भारत की शानदार जीत हमें पिछली पराजय की याद दिलाती है. सभी उम्मीद करते हैं कि फाइनल में हम जरूर जीतेंगे.” बता दें कि इस जीत पर देश के तमाम नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है.