Breaking News

CGBSE Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म, नतीजे आज घोषित किए जाएंगे, यहां करें चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज,9 मई को घोषित किए जाएंगे. मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स https://cgbse.nic.in/ पर जाकर अपने रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था.

बता दें कि बोर्ड 12वींं साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी रहेगा. सीजी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च तक और इंटर बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च तक किया गया था.परिणाम के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. 2023 में भी छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही 10 मई को घोषित किया था.

ये स्टूडेंट्स देंगे सप्लीमेंट्री परीक्षा

10वीं और 12वीं में जो स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में फेल होते हैं. उन्हें बोर्ड की ओर से सप्लीमेंयट्री एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. वहीं 2 से अधिक विषयों में असफल छात्र फेल समझे जाएंगे. ऐसे सभी स्टूडेंट्स फिर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

2023 में कैसा रहा रिजल्ट?

पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल में राहुल यादव ने टाॅप किया था और मैट्रिक का कुल रिजल्ट 75.5 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं इंटर में विधि ने टाॅप किया गया था और कुल 79.96 प्रतिशत लड़कियां और लड़के पास हुए थे.

बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सीजी बोर्ड ने एक टोल-फ्री काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4363 जारी किया है. नंबर 15 मई तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपलब्ध है. इसके अलावा छात्र मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 14416 पर 24-घंटे की मुफ्त परामर्श भी दिया जा रहा है.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *