कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले दिनों बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई थीं. एक्ट्रेस के पास से पुलिस ने 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया था. 3 मार्च को जब दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट लेकर रान्या बेंगलुरु पहुंची तो उनकी तलाशी की गई, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. यही कारण है कि मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच तेज कर दी है.
जांच के दौरान CBI अधिकारी रान्या के उस होटल में पहुंचे, जहां रान्या की शादी हुई थी. सीबीआई रान्या राव की शादी की फुटेज और मेहमानों की लिस्ट को बारीकी से चेक कर रही है, जिससे उन लोगों की पहचान की जा सके, जो शादी में शामिल हुए थे और और रान्या को महंगे गिफ्ट दिए थे.
सोना तस्करी मामले में जांच टीम को शक है कि अकेले रान्या ही नहीं बल्कि कई बड़े लोग शामिल हैं, आने वाले समय में कई हाई प्रोफाइल वाले नाम सामने आने की उम्मीद है. पूरे मामले को लीड CBI की दिल्ली टीम कर रही है.
4 अधिकारियों को नोटिस जारी
सीबीआई ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात चार प्रोटोकॉल अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है. इन अधिकारियों को राज्य सरकार की तरफ से अप्वाइंट किया गया था. सूत्रों की माने तो सीबीआई ने इन अधिकारियों से भी पूछताछ की है.
अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हुए हैं कि कहीं एयरपोर्ट को कोई अधिकारी इस पूरी तस्करी में शामिल तो नहीं है, जो रान्या और उसके जैसे कई और लोगों की मदद कर रहा हो.
जमानत पर DRI आज करा सकता है आपत्तियां दर्ज
इस बीच विशेष अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है. कोर्ट की कार्यवाही से पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के जांच अधिकारी अदालत पहुंचेंगे. अदालत ने पहले अधिकारियों को जमानत याचिका पर आपत्तियां दर्ज करने का निर्देश दिया था और डीआरआई की कानूनी टीम की ओर से बुधवार (12 मार्च, 2025) की सुनवाई के दौरान अपनी आपत्तियां दर्ज कराए जाने की उम्मीद है.
आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं रान्या
रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं. रान्या राव साल 2014 में माणिक्य फिल्म में वे कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ दिखाई दी थी.रान्या राव ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया है.