25 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने IRS ऑफिसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार जो कि सिंगल इंडियन रेवेन्यू सर्विस 2007 बैच के IRS ऑफिसर हैं। अभी टैक्सपेयर सर्विस विभाग नई दिल्ली में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। सीबीआई ने इनको गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ ही एक प्राइवेट शख्स हर्ष कोटक को गिरफ्तार किया गया है।
45 लाख रुपये की मांग गई थी रिश्वत
रेवेन्यू विभाग से टैक्स में मदद के नाम पर शिकायतकर्ता से 45 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें से 25 लाख रुपए बतौर पहली किश्त लेते हुए दोनों को रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
लीगल मामलों में फंसाने की दी गई धमकी
शिकायतकर्ता को धमकी दी गई थी वो अगर पैसे नहीं देगा तो उसको लीगल मामलों में फंसा दिया जाएगा। साथ ही मोटी पेनाल्टी लगाए जाने की भी धमकी दी गई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीबीआई को जानकारी दी और मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।
इन ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
सीबीआई ने IRS ऑफिसर और प्राइवेट शख्स के कई ठिकाने पर छापेमारी की। सीबीआई द्वारा ये छापेमारी दिल्ली, पंजाब और मुंबई के लोकेशन में की गई। इस दौरान सर्च ऑपरेशन किया गया। सीबीआई ने सबूत इकट्ठा करके घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
RB News World Latest News