Breaking News

By-Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार-गुजरात समेत 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया, देखिए उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

By-Election Schedule 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान कर दिया. इसके साथ ही बिहार-गुजरात समेत 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे. इसी दौरान 26 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग करवाई जाएगी.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इसी दिन 26 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे.

यहां देखिए उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

राज्य सीट    किस चरण में चुनाव किस तारीख को होंगे चुनाव
बिहार अगिआंव सातवां चरण 1 जून
गुजरात विजापुर, खंभात, वाघोडीया, माणावदर, पोरबंदर तीसरा चरण 7 मई
हरियाणा करनाल छठा चरण 25 मई
झारखंड गांडेय पांचवां चरण 20 मई
महाराष्ट्र अकोला वेस्ट दूसरा चरण 26 अप्रैल
त्रिपुरा रामनगर पहला चरण 19 अप्रैल
उत्तर प्रदेश ददरौल (चौथा चरण), लखनऊ पूर्व (पांचवां चरण), गैंसड़ी (छठा चरण), दुद्धी (सातवां चरण) यूपी की चार सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी चौथा चरण- 13 मई, पांचवां चरण- 20 मई,  छठा चरण-25 मई, सातवां चरण-1 जून
पश्चिम बंगाल भगवांगोला (तीसरा चरण), बारानगर (सातवां चरण) बंगाल में दो सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी तीसरा चरण-7 मई, सातवां चरण-1 जून
तेलंगाना सिकंदराबाद कैंट चौथा चरण 13 मई
हिमाचल प्रदेश धर्मशाला (चौथा चरण), लाहौल-स्पिति, सुजानपुर, बड़सर, गागरेट और कुटलैहड़ (सातवां चरण) हिमाचल में दो चरण में वोटिंग होगी चौथा चरण-13 मई, सातवां चरण-1 जून
राजस्थान बागीडोरा दूसरा चरण 26 अप्रैल
कर्नाटक शोरापुर तीसरा चरण 7 मई
तमिलनाडु विलावानकोड पहला चरण 19 अप्रैल

कितने करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का यूज

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. उन्होंने बताया कि इस साल 97 करोड़ लोग रजिस्टर्ड मतदाता के तौर पर हैं.  इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पिछली बार जब 2019 में चुनाव हुए थे तो मतदाताओं की संख्या 90 करोड़ थी, जिसमें लगभग 7 करोड़ का इजाफा हुआ है.

About Manish Shukla

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *