Breaking News

Buldhana Hanuman Statue: हनुमान जयंती के अवसर पर बुलढाना के नांदुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध 105 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा पर जलाभिषेक कर रिमोट कंट्रोल के जरिए हनुमान मूर्ति पर 250 किलो फूलों की माला चढ़ाई

Buldhana Hanuman Statue: हनुमान जयंती के अवसर पर बुलढाना के नांदुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध 105 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा पर शनिवार (12 अप्रैल) को सुबह जलाभिषेक किया गया. दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा गिनीज बुक ऑफ लिम्का में दर्ज है और हनुमान जयंती के अवसर पर यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

हनुमान जयंती के अवसर पर दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा पर जलाभिषेक करने के बाद रिमोट कंट्रोल के जरिए हनुमान मूर्ति पर 250 किलो फूलों की माला चढ़ाई गई.

पिछले 15 साल पुरानी है परंपरा

पिछले 15 सालों से हनुमान जयंती पर रिमोट कंट्रोल के जरिए इस हनुमान प्रतिमा पर 250 से 350 किलो वजन की माला चढ़ाने की परंपरा रही है. इसके लिए रिमोट कंट्रोल के जरिए स्वचालित तार की रस्सी पर माला चढ़ाई जाती है और पवनसुत हनुमान पर मौजूद भक्त ‘ओम नमो भगवते वायुनंदनाय नम:’ का जाप करते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर यहां एक सप्ताह तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

विशालकाय ऊंची मूर्ति से नांदुरा गांव को मिली पहचान

इस विशालकाय ऊंची मूर्ति के कारण 2001 से नांदुरा गांव को एक नई पहचान मिली है और वह है ‘हनुमान नगरी’. कुल मिलाकर, गिनीज बुक ऑफ लिम्का ने हनुमान की 105 फुट ऊंची प्रतिमा को भी संज्ञान में लिया है, जो विश्व की सबसे ऊंची और सबसे बड़ी प्रतिमा है.

भारी संख्या में श्रद्धालु 105 फुट ऊंची प्रतिमा का करते हैं दर्शन

इसे देश की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा के रूप में जाना जाता है. दुनिया​ से आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मूर्ति के दर्शन के लिए नांदुरा आते हैं. 105 फीट ऊंची बजरंगबली की यह प्रतिमा बहुत ही सुंदर और भव्य है. यहां वर्ष भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. चूंकि आज हनुमान जयंती है, इसलिए सुबह से ही हजारों भक्त यहां पूजा करने आए हैं, भक्तों में भारी उत्साह है.

About Manish Shukla

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *