लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि बहुजन समाज पार्टी ने इस लिस्ट में मथुरा से उम्मीदवार का नाम बदल दिया है. इस सूची में 3 ब्राह्मण और दो मुसलमानो को भी टिकट मिला है.
वहीं लखनऊ से इस बार भाजपा के उम्मीदवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सरवर मलिक चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. इस बार जब बसपा ने उम्मीदवार की लिस्ट जारी की तो मथुरा से प्रत्याशी बदल दिया गया. नई सूची के मुताबिक अब सुरेश सिंह यहां से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले यहां से कमल कांत उपमन्यु को टिकट दिया गया था. मथुरा से इस समय हेमा मालिनी बीजेपी की सांसद हैं. इन्हें बीजेपी ने इस बार भी उम्मीदवार बनाया है.
किसको कहां से मिला टिकट
इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें गजियाबाद से नन्द किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्भी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.
सपा के गढ़ में गुलशन पर दांव
बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य को टिकट दिया है. ये सपा सांसद डिंपल यादव के सामने चुनावी मैदान में उतरे हैं. आपको बता दें कि बसपा यूपी में बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में हैं. मायावती ने 80 सीटों में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया है. सपा और कांग्रेस के साथ-साथ बसपा भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रही है, लेकिन बसपा कहीं न कहीं प्रचार और सभाओं के मामले में भाजपा और इंडिया गठबंधन से कोसो दूर है.