TATA and BSNL Deal: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद लोग बीएसएनएल की ओर बढ़ने लगे हैं. इतना ही नहीं एयरटेल और जियो यूजर्स तेजी से BSNL में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे हैं.
साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं. वहीं खबर यह भी है कि टाटा कंसल्टेसी सर्विस (TATA Consultancy Service) और बीएसएनएल के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है.
टीसीएस और बीएसएनएल मिलकर भारत के 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करेंगी, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी.
जियो-एयरटेल की बढ़ेगी टेंशन
मौजूदा समय की बात करें तो अभी 4जी इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का दबदबा बना हुआ है, लेकिन अगर बीएसएनएल मजबूत हो गया तो ये जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा सकता है.
टाटा भारत के करीब चार रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में मदद करेगा. BSNL की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य है.
जियो-एयरटेल ने रिचार्ज बढ़ोतरी का किया ऐलान
जियो ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. जिसके तुरंत बाद एयरटेल और वीआई (VI) ने भी अपने प्लान में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया, जहां जियो और एयरटेल के बढ़े हुए दाम 3 जुलाई से लागू हो गए हैं. तो वहीं वीआई (VI) के बढ़े हुए दाम 4 जुलाई से लागू हुए हैं.
प्राइस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है. कंपनी एक बार में ही प्राइस में सीधे 12 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. तो वहीं एयरटेल ने दामों में 11 से 21 प्रतिशत तक इजाफा किया है और वीआई ने 10 से 21 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. सबसे ज्यादा गुस्सा लोगों का जियो को लेकर सोशल मीडिया पर निकल रहा है. इसी वजह से लोग अब BSNL की तरफ अपना रुख कर रहे है.