Breaking News

BSEB 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजे आज दोपहर 1:15 बजे घोषित किए जाएंगे, स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज, 25 मार्च को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीएसईबी आनंद किशोर ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. परिणाम जारी होने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर नतीजे चेक कर सकते हैं. साथ ही बिना इंटरनेट के SMS के जरिए भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट को अपने मोबाइल फोन से BIHAR12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.

Bihar Board 12th Result 2025 How to Check: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे कर सकते हैं चेक?

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल कोड, रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Bihar Board Inter Result 2025: पिछले साल किए हुए थे पास?

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था. पिछले साल 12वीं में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.15%, साइंस स्ट्रीम का 87.80% कॉमर्स स्ट्रीम का 94.88 फीसदी और वोकेशनल स्ट्रीम का 85.38 फीसदी दर्ज किया गया था.

About admin

admin

Check Also

UP: बलिया में एक युवती का शव गांव के बीचो-बीच पेड़ से लटका मिला, लड़की के दोनों हाथ बंधे थे, मृतका के पिता ने इसे दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *