Breaking News

ब्रिटेन: उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में बच्चों की एक डांस क्लास में चाकू से हमले की घटना में दो बच्चों की मौत जबकि नौ अन्य लोग घायल

ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में सोमवार को बच्चों की एक डांस क्लास में चाकू से हमले की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार कर चाकू जब्त कर लिया गया है.

लिवरपूल के पास समुद्र तटीय शहर साउथपोर्ट में हुई इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने खून से लथपथ बच्चों को सामुदायिक केंद्र से भागते हुए देखा था. यहां छह से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए गायिका टेलर स्विफ्ट थीम पर आधारित नृत्य और योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था.

प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने की घटना की निंदा

प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने इस घटना की निंदा की है. स्टॉर्मर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि साउथपोर्ट से भयावह और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.

जनता के लिए अब खतरा नहीं

पुलिस ने इसे बड़ी घटना बताया है लेकिन साथ ही कहा कि जनता के लिए अब कोई खतरा नहीं है. आरोपी घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर एक गांव में रहता था.उत्तर पश्चिम एंबुलेंस सेवा ने बताया कि डॉक्टरों ने आठ घायलों का इलाज किया. घायलों को बच्चों के अस्पताल सहित स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक केंद्र हार्ट स्पेस में सात से 10 बच्चों को खून से लथपथ हालत में देखा था.

किंग चार्ल्स ने जताया दुख

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला ने बच्चों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि वो दो बच्चों की मौत और नौ लोगों गंभीर रूप से घायल होने के बाद गहरे सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि हम घटना में मृतकों के परिजनों और इस भयावह हमले के पीड़ित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

About admin

admin

Check Also

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *