Breaking News

ब्रिटेन: जेलों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने कुछ कैदियों को सजा पूरी होने से पहले ही रिहा करने का फैसला किया

क्या आपने कभी सुना है जेल में कैदियों की संख्या ज्यादा बढ़ने की वजह से उन्हें छोड़ दिया जाए. यकीनन आपने नहीं सुना होगा, लेकिन ब्रिटेन में कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. हाल में ही प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने वाली ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने ऐसा फैसला लिया है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई चकित है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि ब्रिटिश सरकार किस तरह कैदियों को अनोखा फ्री पास देने जा रही है.

ब्रिटेन की जेल से बहुत जल्द हजारों कैदियों को रिहा किया जाएगा. ब्रिटेन की न्याय मंत्री शबाना महमूद के नेतृत्व में ये फैसला लिया गया है. इसके पीछे की जो दलील दी जा रही है वो और भी रोचक है. ये कहा जा रहा है कि जेलों में बढ़ती भीड़ के चलते परेशानी हो रही है इसलिए कैदियों को रिहा किया जाएगा. इस योजना के तहत उन कैदियों को रिहाई मिल जाएगी, जो अपनी 40 प्रतिशत सजा काट चुके हैं.

  • ब्रिटेन और वेल्स में मौजूदा कानून में ये लिमिट 50 फीसदी सज़ा काटने की थी, सरकार ने इसे घटाया है
  • कैदियों को रिहा करने वाली ये योजना सितंबर से लागू होगी
  • माना जा रहा है कि सितंबर की शुरुआत में पहले बैच में हजारों कैदियों को रिहा किया जाएगा
  • इसके बाद अगले 18 महीनों में और भी कैदियों की रिहाई होगी
  • इसके बाद से हर 3 महीने में संसद को इसके बारे में अपडेट किया जाएगा
  • न्याय मंत्रालय के अनुसार अगले 18 महीनों में 4000 अतिरिक्त पुरुष कैदियों और करीब 1000 महिला कैदियों को रिहा किया जाएगा.

रेयरेस्ट ऑफ द रेयर मामला

ये फैसला वाकई दिलचस्प और अदालती भाषा में कहें तो ये मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है. हालांकि ब्रिटेन की कैदी रिहा करो योजना की एक बात और भी स्पष्ट करे दें कि इस रिहाई में कुछ शर्तें हैं. यानी उन कैदियों की रिहाई नहीं होगी जो गंभीर अपराधों में सजा काट रहे हैं.

  • 4 साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले कैदी को कोई रिहा नहीं किया जाएगा
  • गंभीर हिंसक अपराधों और यौन अपराधों में बंद कैदियों को इस योजना से बाहर रखा जाएगा.
  • इसके अलावा घरेलू हिंसा के अपराधों के लिए जेल में बंद कैदियों और उम्रकैद की सजा पाने वालों की रिहाई भी नहीं होगी.

ब्रिटेन में जेलों की स्थिति भी जान लेते हैं

  • साल 2023 से ही ब्रिटेन की जेल 99 प्रतिशत तक भर चुकी है
  • शुक्रवार को ब्रिटेन में कैदियों की कुल संख्या 87,505 से अधिक हो गई थी
  • जिनमें से 83800 से अधिक पुरुष थे, जेल में पुरुषों के लिए केवल 700 बेंच बचे हैं
  • फिलहाल जेल में सिर्फ कुल मिलाकर 1451 कैदियों के लिए ही जगह बची है
  • रिहाई योजना के लागू करने के बाद सितंबर में साढ़े 4 से 5 हज़ार कैदियों की जगह खाली होने की उम्मीद है
  • यूनाइटेड किंगडम के इंग्लैंड और वेल्स में प्रति व्यक्ति जेल की आबादी सबसे ज्यादा है

न्याय मंत्री ने पिछली सरकार को बताया जिम्मेदार

ब्रिटेन की न्याय मंत्री शबाना महमूद की दलील है कि ब्रिटेन की पिछली कंजर्वेटिव सरकार ने सत्ता में रहते हुए इस संकट पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से मजबूरी में ये फैसला लिया गया है. उनके पास और कोई रास्ता नहीं था. पिछले साल भी ब्रिटेन में 2000 कैदियों को जेल में जगह की कमी की वजह से छोड़ना पड़ा था. वहां अब इस समस्या का परमानेंट इलाज करने के लिए नई जेलों का निर्माण और पुरानी जेलों का विस्तार जरूरी माना जा रहा है.

About admin

admin

Check Also

Maharashtra Election : परिवर्तन महाशक्ति गठबंधन ने 121 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, दूसरी तरफ मनोज जरांगे ने चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया

Maharashtra Assembly Election 2024: गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *