Brij Bhushan Singh on Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर महाराष्ट्र बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा औरंगजेब को यह देश कभी माफ नहीं करेगा और जो लोग भी औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं वह भी कहीं न कहीं गलत कर रहे हैं.
वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी इस मामले पर कहा कि वह औरंगजेब का महिमामंडन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही VHP ने दावा किया कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया कि यह हिंसा पूर्व नियोजित थी. औरंगजेब की कब्र के खिलाफ प्रदर्शन के बाद हिंसा के संबंध में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस ने बताया था कि कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडगंज, पाचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाडा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया.
वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा सांप्रदायिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से की गई एक पूर्व नियोजित घटना थी. शिंदे ने कहा, करीब 2,000 से 3,000 लोग एकत्र हुए और मोमिनपुरा, चिटनिस नगर और अन्य इलाकों में घरों पर हमला किया. उन्होंने पत्थरबाजी की और हमला किया.
मायावती ने भी उठाए सवाल
इस मामले को लेकर बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर लिखा-“महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है. सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं होगा.”