ऐसे कम ही मौके देखने को मिलते हैं जब अलग-अलग विचारधारों वाली पार्टी के नेता एक साथ जुटकर मौज-मस्ती करें, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मौका सामने आया, बीजेपी, टीएमसी और एनसीपी सांसद एक साथ नाचते-झूमते नजर आए। राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ रखते हुए बीजेपी सांसद कंगना रनौत, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एनसीपी की सुप्रिया सुले एक ही मंच पर नजर आईं और मौका था उद्योगपति व राजनेता नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी जिंदल की शादी का जश्न। दिल्ली स्थित जिंदल निवास में आयोजित संगीत समारोह में इन तीनों महिला सांसदों ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लोकप्रिय गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
कंगना संग महुआ का डांस वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वे साथ में डांस करती दिखीं, और उनके बीच की सहजता ने सभी का ध्यान खींचा। परफॉर्मेंस के दौरान खुद नवीन जिंदल भी स्टेज पर शामिल हो गए और सभी के साथ इस शाम का आनंद लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर जमकर रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। कंगना रनौत ने इससे पहले रिहर्सल की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे और बाकी सांसद डांस प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘साथी सांसदों के साथ कुछ फिल्मी पल, हा हा… नवीन जिंदल जी की बेटी के संगीत के लिए रिहर्सल करते हुए।’ उनके इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रियाएं आईं और लोगों ने अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं के नेताओं को एक मंच पर देखकर खुशी जताई।यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘सब मिले हुए हैं ये लोग।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘लिब्रल डेमोक्रेसी एक बड़ा इलीट क्लब है।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘और वहीं ये लोग जहर फैलाते हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘ठीक है भाई, उन्हें मजे करने दो। ऐसा ही होना चाहिए। मतभेद सिर्फ वैचारिक और राजनीतिक होने चाहिए, न कि पर्सनल। ये हम आम लोगों के लिए सीख है कि राजनीतिक विचारों के चलते आपस में न लड़ें।’
यहां देखें तस्वीर
भाइयों ने भी मिलकर किया डांस
यशस्विनी जिंदल और शाश्वत सोमानी की शादी में राजनीतिक जगत, उद्योग जगत और समाज के कई बड़े नाम शामिल हुए। समारोह का एक सबसे यादगार पल वह था जब जिंदल परिवार के चारों भाई रतन, पृथ्वीराज, सज्जन और नवीन एक साथ मंच पर आए और दलेर मेहंदी के सुपरहिट गाने ‘ना ना ना रे’ पर झूमकर डांस किया। यह नजारा इतना खास था कि सज्जन जिंदल की पत्नी संगीता जिंदल ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अपने सभी देवरों को एक साथ नाचते देखकर वे बेहद भावुक और धन्य महसूस कर रही हैं।
प्रभावशाली है जिंदल परिवार
चारों भाइयों में सबसे छोटे नवीन जिंदल जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन हैं और वर्तमान में कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत 2004 में कांग्रेस सांसद के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने 2024 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। जिंदल परिवार भारत के सबसे संपन्न और प्रभावशाली कारोबारी घरानों में से एक है। फोर्ब्स के अनुसार सावित्री जिंदल के नेतृत्व वाले इस परिवार की कुल संपत्ति 36 बिलियन डॉलर से भी अधिक आंकी जाती है।
RB News World Latest News