यूपी के बरेली जिले के आंवला लोकसभा से दो बार सांसद रह चुके बीजेपी नेता धर्मेंद्र कश्यप का दर्द अब खुलकर सामने आ गया है. महर्षि कश्यप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मंच से अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर तीखा हमला बोला. धर्मेंद्र कश्यप ने साफ कहा कि जिन्होंने हमे लोकसभा नहीं जाने दिया, हम भी उन्हें विधानसभा नहीं जाने देंगे. हम उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे.
2027 में लेंगे बदला
पूर्व सांसद ने 2027 के विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुमने हमें रोका, अब हम भी तुम्हें विधानसभा का मुंह नहीं देखने देंगे. एक-एक से बदला लिया जाएगा. तुम जितना भी प्रपंच कर लो, हम भी तुम्हारी ईंट से ईंट बजाकर ही मानेंगे. उनके इस बयान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का जोश बढ़ा दिया.
क पर भी दिखाई नाराजगी
धर्मेंद्र कश्यप ने अपने फेसबुक पोस्टों में भी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जिन सांपों को गुरुर है अपने जहर पर, मैं उन्हें बता दूं कि मैं उनका इलाज करना जानता हूं.
दूसरी पोस्ट में लिखा छल का हल छल होगा, आज नहीं तो कल होगा. वहीं, तीसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, शेर कभी गीदड़ का शिकार नहीं करते, बुजदिल कभी खुलकर बात नहीं करते.
जानिए कौन हैं धर्मेंद्र कश्यप
धर्मेंद्र कश्यप कश्यप बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं. वो बीजेपी से दो बार आंवला लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अपनी हार के लिए वे अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार मानते हैं. अब उन्होंने खुलकर मोर्चा खोल दिया है और 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।