Breaking News

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया, जानिए नगर पालिका परिषद की 49 और नगर पंचायतों की 114 सीटों में किसे कितनी सीटें मिली

छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने सूपड़ा साफ करते हुए महापौर के सभी 10 पदों पर जीत दर्ज की है. वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई है. छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों पर 11 फरवरी को मतदान हुआ था. वहीं, इसके नतीजे आज जारी किए गए हैं. इसमें बीजेपी ने नगर निगमों में मेयर पद के सभी सीटों पर अपना परचम फहराया है. हालांकि, कांग्रेस को नगर पालिका और नगर पंचायतों में कुछ सीटें हाथ लगी है.

नगर पालिका के 49 सीटों पर भी सबसे ज्यादा जीत बीजेपी को ही मिली है. नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8, आम आदमी पार्टी को एक और 5 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोलते हुए बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा नगर पंचायत की कुल 114 सीटों में बीजेपी को 81, कांग्रेस 22, बीएसपी को एक और निर्दलीय को 10 सीटें मिली हैं.

रायपुर से मीनल चौबे सबसे ज्यादा वोटों से जीतीं

रायपुर नगर निगम सीट पर बीजेपी के मीनल चौबे ने सबसे ज्यादा अंतरों से जीत दर्ज की है. मीनल चौबे ने 153290 वोटों के भारी अंतर से कांग्रेस के दीप्ती दुबे को पराजित किया है. वहीं, दुर्ग से बीजेपी की अल्का बाघमार, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीववर्धन चौहान, राजनांनगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजू देवी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, जगदलपुर से संजय पांडे, धमतरी से जगदीश रामू रोहरा और चिरमिरी से रामनरेश राय को जीत हासिल हुई है.

यह BJP पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है- CM

वहीं, बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा, ‘नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत में अपना महती योगदान देने वाले पार्टी के शीर्ष नेताओं, माननीय मंत्रीगणों, सांसद-विधायक साथियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार.’

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली है. यह प्रचंड जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी की गारंटी, तेरह महीने में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और बीजेपी पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है.’

About admin

admin

Check Also

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर पर पीएम मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन किया, राहुल गांधी छत्रपति शिवाजी की जयंती पर ट्वीट कर के मुश्किल में फंस गए, सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी ….

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाई जाती है। महाराष्ट्र समेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *