ऑस्कर 2024 में मोस्ट पॉपुलर सिंगर बिली इलिश को ‘बार्बी’ के ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। 22 साल की Billie Eilish ने ऑस्कर 2024 में दूसरी बार ऑस्कर जीतकर एकेडमी अवॉर्ड्स का 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ ऑस्कर में सबसे कम उम्र के दो बार विजेता बनकर नया इतिहास रच दिया। वहीं बिली के साथ सिंगर फिनीस को ‘बार्बी’ के ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए ओरिजनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड मिला है। ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बार्बी’ का ओरिजनल साउंडट्रैक था।
RB News World Latest News