Breaking News

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गेवरा रोडबिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन मंगलवार को गतौरा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई, हादसे में 11 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर स्टेशन के पास करीब 4 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे एक MEMU ट्रेन का कोच एक मालगाड़ी से टकरा गया. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. रेलवे ने सभी रिसोर्स लगा दिए हैं, और घायलों के इलाज के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

एक बयान मेंदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि  ट्रेन नंबर: 68733 (गेवरा रोड-बिलासपुर) MEMU लोकल ट्रेन, गटोरा-बिलासपुर के बीच अप/लाइन पर एक मालगाड़ी से टकरा गई. यह हादसा लगभग 16:00 बजे हुआ. 2-3 लोग घायल हुए हैं. रेलवे ने सभी संसाधन लगा दिए हैं, और घायलों के इलाज के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. और जानकारी का इंतज़ार है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उस्लापुर -7777857338  यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हादसे की सूचना मिलने पर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने दुःख जताया. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें. शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मंगलवार शाम करीब चार बजे गेवरा रोडबिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन गतौरा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन का पहला डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे को याद कर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सिहर उठते हैं. बिल्हा निवासी संजीव विश्वकर्मा, जो मेमू ट्रेम की पहली बोगी में सवार थे, उन्होंने बताया कि अचानक ट्रेन ने जोर से झटका दिया और किसी चीज से टकरा गई. फिर अंधेरा छा गया. आंख खुली तो खुद को सीट के नीचे फंसा पाया, सामने शव पड़े थे. रायपुर निवासी मोहन शर्मा ने कहा कि वे लिंक एक्सप्रेस के लेट होने के कारण यह लोकल ट्रेन पकड़ बैठे थे. टक्कर इतनी भयानक थी कि मेरा पैर फंस गया, बड़ी मुश्किल से रेलवे कर्मचारियों ने निकाला. बिलासपुर की छात्रा मेहबिश परवीन ने बताया कि हादसे के दौरान उनकी टांग टूट गई. चारों तरफ अफरा-तफरी थी, लोग चीख रहे थे

गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटा गया

हादसे के तुरंत बाद रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया. गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटा गया और बोगी में फंसे यात्रियों को निकाला गया. जहां ये हादसा हुआ है, वो बिलासपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर पर है.

News (75)

बिलासपुर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि गेवरा रोड से रवाना हुई मेमू ट्रेन ने गतौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है. मृतकों के परिजनों को रेलवे ने 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को पांच लाख और सामान्य घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया है.

सीएम ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद और पीड़ादायक बताया और कहा कि राहत व बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है. घायलों का इलाज बिलासपुर के अपोलो, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान और अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है.

गांव के लोगों ने बचाव कार्य में मदद की

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की. हादसे के कारण लगभग 12 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और विधायक धरमलाल कौशिक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. रेलवे ने घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराने का आदेश दिया है ताकि दुर्घटना के कारणों की पूरी तरह पड़ताल की जा सके.

बिलासपुर रेल हादसे में 10 लोगों की मौत- सांसद तोखन साहू

बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना को लेकर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है.

राज्योत्सव तत्काल स्थगित करे सरकार- कांग्रेस

बिलासपुर रेल दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ी मांग कर दी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने सरकार से मांग की कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्योत्सव तत्काल स्थगित करे. उन्होंने कहा कि रेल हादसे में छत्तीसगढ़ के लोगों की मौत हुई और सरकार राज्योत्सव मना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि घोर लपरवासी के चलते ये हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच तत्काल शुरू होनी चाहिए. 5 नवंबर को राज्योत्सव में उपराष्ट्रपति शामिल होने वाले हैं.

डेंजर सिग्नल को पास करना वजह- प्रारंभिक आकलन

रेलवे अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, डेमू ट्रेन द्वारा खतरे के सिग्नल को पार करना ही टक्कर का कारण लग रहा है.

लोको पायलट की मौत

रेल हादसे में लोको पायलट विद्यासागर की मौत हो गई. लोको पायलट का शव इंजन में फंस गया. गंभीर रूप से घायल असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *